- Get link
- X
- Other Apps
हरिद्वार। श्री गरीबदासीय आश्रम के महंत स्वामी रविदेव शास्त्री ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे केंद्र की भाजपा सरकार का ऐतिहासिक निर्णय बताया है।स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार लगातार ऐतिहासिक फैसले ले रही है। जिनका देश के विकास और व्यवस्था पर सकारात्मक असर हो रहा है।बुधवार को लोकसभा में पास किए वक्फ संशोधन बिल के भी दूरगामी परिणाम होंगे।वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। जिससे मुस्लिम समाज के गरीब वर्ग को लाभ होगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार मुस्लिम वर्ग के उत्थान के भी लगातार कदम उठा रही है।मुस्लिम समाज को वक्फ कानून में किए संशोधन को समझना चाहिए और सरकार का समर्थन करना चाहिए।वक्फ कानून में किए गए संशोधनों से मुस्लिम समाज के बच्चों को शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे और वे पढ़ लिखकर देश के विकास में योगदान देंगे।स्वामी नागेंद्र महाराज ने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को खुर्दबुर्द किए जाने पर लगाम लगेगी। संपत्तियों का दुरूपयोग रूकेगा। स्व...