Skip to main content

Posts

Recent posts

वक्फ कानून में संशोधन सरकार का ऐतिहासिक निर्णय-स्वामी रविदेव शास्त्री

हरिद्वार। श्री गरीबदासीय आश्रम के महंत स्वामी रविदेव शास्त्री ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे केंद्र की भाजपा सरकार का ऐतिहासिक निर्णय बताया है।स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार लगातार ऐतिहासिक फैसले ले रही है। जिनका देश के विकास और व्यवस्था पर सकारात्मक असर हो रहा है।बुधवार को लोकसभा में पास किए वक्फ संशोधन बिल के भी दूरगामी परिणाम होंगे।वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। जिससे मुस्लिम समाज के गरीब वर्ग को लाभ होगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार मुस्लिम वर्ग के उत्थान के भी लगातार कदम उठा रही है।मुस्लिम समाज को वक्फ कानून में किए संशोधन को समझना चाहिए और सरकार का समर्थन करना चाहिए।वक्फ कानून में किए गए संशोधनों से मुस्लिम समाज के बच्चों को शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे और वे पढ़ लिखकर देश के विकास में योगदान देंगे।स्वामी नागेंद्र महाराज ने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को खुर्दबुर्द किए जाने पर लगाम लगेगी। संपत्तियों का दुरूपयोग रूकेगा। स्व...

पायलट बाबा आश्रम पर कब्जे को लेकर संतों के दो गुटों के बीच घमासान

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हरिद्वार। कनखल स्थित पायलट बाबा आश्रम पर कब्जे को लेकर संतों के दो गुटों के बीच घमासान जारी है। पायलट बाबा आश्रम के परमाध्यक्ष जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और वरिष्ठ संत महायोगी पायलट बाबा का बीते वर्ष अगस्त में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद से ही उनकी अरबों की संपत्ति पर कईयों की नजर है। हरिद्वार में कनखल के पायलट बाबा आश्रम में संतों के दो गुटों के बीच भी घमासान जारी है। जिसे लेकर पूरे मामले की जांच एसपी सिटी के नेतृत्व में गठित एसआईटी कर रही है।बुधवार दोपहर आश्रम के एक संत स्वामी कर्ण गिरी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।हमले की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।मामले में पीड़ित संत द्वारा कनखल थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। स्वामी कर्ण गिरी ने खुद की जान का खतरा बताया है।

भेल ने किए हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर

हरिद्वार।बीएचईएल ने 800 केवी,6000मेगावाट भादला-फतेहपुर एलसीसी एचवीडीसी टर्मिनल स्टेशन के साथ-साथ भादला और फतेहपुर में एसी ट्रांसमिशन के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। भेल ने हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड के साथ कंसोर्टियम साझेदारी में राजस्थान पार्ट 1पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड,जो अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) की 100 प्रतिशत  स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसके अंतर्गत 6,000मेगावाट,800केवी,बाई-पोल और द्विदिशात्मक हाई-वोल्टेज डायरेक्ट करंट (एचवीडीसी ) टर्मिनल्स को डिज़ाइन और कार्यान्वित किया जाएगा। जिससे राजस्थान के भादला से उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और परिवहन केंद्र फतेहपुर तक नवीकरणीय ऊर्जा का पारेषण होगा। यह एचवीडीसी लिंक परियोजना वर्ष 2029 तक पूरी हो जाएगी तथा 2030 तक अक्षय ऊर्जा से 500 मीगावाट बिजली प्राप्त करने के राष्ट्रीय मिशन में महत्वपूर्ण योगदान देगी। उल्लेखनीय है कि एक मजबूत एचवीडीसी सिस्टम द्विदिशात्मक बिजली प्रवाह नियंत्रण और ग्रिड स्थिरता सुनिश्चित करता है,जो भारत में नवीकरणीय ऊर्जा की तीव्र गति से एकीकरण को पूरा करने के लि...

आचार्य किशोरी दास वाजपेयी हिन्दी के मूर्धन्य विद्वान थे

हरिद्वार। आचार्य किशोरी दास वाजपेयी हिन्दी के मूर्धन्य विद्वान थे।उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में आचार्य किशोरी दास वाजपेयी द्वारा हिन्दी व संस्कृत भाषा के क्षेत्र में किए गए अविस्मरणीय योगदान व कार्य पर व्यापक स्तर पर शोध अनुसंधान कराए जाने के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करते हुए आचार्य किशोरी दास वाजपेयी शोध पीठ की स्थापना की गयी है।यह उद्गार उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेशचन्द्र शास्त्री ने हिन्दी प्रोत्साहन समिति,उत्तराखण्ड इकाई द्वारा उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में सम्मानित किए जाने पर व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि आचार्य किशोरी दास वाजपेयी का योगदान हिन्दी साहित्य के साथ-साथ देश का आजादी में भी महत्वपूर्ण रहा है। वह एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शोध पीठ स्थापित होने से जहां हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में शोध छात्रों को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे वहीं आने वाली युवा पीढ़ी को हिन्दी जगत के इस महान मूर्धन्य विद्वान के द्वारा किए गए योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध होगी।इस अवसर पर हिन्दी प्र...

पार्टी स्थापना दिवस को लेकर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री ने की कार्यकर्ताओं संग बैठक

हरिद्वार। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार ने जगजीपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर 6अप्रैल को मनाए जाने वाले पार्टी स्थापना दिवस एवं 14अप्रैल को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की।भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार एवं नवनियुक्त जिला प्रभारी आदित्य चौहान का अंग वस्त्र एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय कुमार ने कहा कि 6 अप्रैल को पार्टी अपना 45वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है।इस अवसर पर बूथ स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन कर पार्टी की विचारधारा एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं तथा उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाना है। बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी स्थापना दिवस व अंबेडकर जयंती मनाना है। सभी कार्यकर्ता अपने एवं समर्थको के घरों पर भाजपा का ध्वज लगायें एवं सेवा कार्य करें।7 से 12अप्रैल के बीच कार्यकर्ता गांव एवं बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत प्रवास कर केंद्र व प्रदेश सरकार...

राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु दो हस्तशिल्प इकाई चयनित

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयनित हस्तशिल्प इकाई 01-(प्रथम पुरस्कार) मै.अनवारूल हक,मौ.मैदियाना ज्वालापुर हरिद्वार जो कि कारपेट,पायदान एवं कालीन का निर्माण करते है।02-(द्वितीय पुरूस्कार) किरन पत्नी राजेश हाउस नं0 272/8 ब्रहमपुरी डा.कौशिक भवन गुजराती मोहल्ला हरिद्वार,जो कि वेस्ट मैटीरियल से बैग,बेड कवर,वॉल हैगिंग का निर्माण करते है इकाई का निरीक्षण किया गया।मुख्य विकास अधिकार द्वारा इन इकाइयों को कहा गया कि जो भी सरकारी सहायता सम्बन्धित विभाग से चाहिए हो तो वह अगवत करायें एवं उत्पादों को और अधिक अच्छे ढंग आकृषित बनायें। साथ ही महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार से अपेक्षा की गई कि स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण कर ऐसे हस्तशिल्प इकाइयों को सहयोग कर आगे बढ़ने के लिए स्किल डवलपमेंट कार्यक्रम करते हुए प्रेरित करें,इस भ्रमण कार्यक्रम में उत्तम कुमार तिवारी,महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार एवं सहायक प्रबन्धक कु.चांदनी उपस्थित रहे।