Skip to main content

Posts

Featured Post

मुस्लिम सेवा संगठन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की,राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

Recent posts

किसानों ने दी, पहलगाम आतंकी हमले शहीदों को श्रद्धांजलि

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू की कार्यशाला आयोजित  हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन प्रधान द्वारा आयोजित कार्यशाला में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये लोगों आत्म शान्ति के प्रार्थना की गयी तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं सरकार से हमलावरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की गई। इसके साथ ही संगठन में नये पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई। बताते चलें कि भारतीय किसान यूनियन की कार्यशाला का आयोजन जिला अध्यक्ष हरिद्वार सुरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में सैन धर्मशाला,रानीपुर में आयोजित किया गया,जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक भूदेव प्रधान एवं संचालन राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव संजीव दांगी ने किया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम किसान नेताओं द्वारा कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए सामान्य नागरिकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया एवं उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद यूनियन के पदाधिकारियो ने इस आतंकी हमले पर गहरा दुःख व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रधान ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन(प्रधान) सरकार के साथ और आरोपियो पर कडी कार्रवाई क...

गंगा की दुर्दशा को लेकर गंगा संरक्षण समिति के सदस्य का बैठक बहिष्कार का निर्णय

जिलाधिकारी हरिद्वार को पत्र भेजकर जताई नाराजगी,  हरिद्वार। जिला गंगा संरक्षण समिति में उठाए जा रहे बिंदुओं पर कार्यवाही न होने एवं उन बिंदुओं पर उल्लंघन होने के लेकर जिला गंगा संरक्षण समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर गौड़ ने बैठक के बहिष्कार का निर्णय लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अवगत भी करा दिया है।प्रेस को जारी बयान में रामेश्वर गौड़,सदस्य,जिला गंगा संरक्षण समिति ने कहा कि कई वर्षों से हरिद्वार में मां गंगा की पवित्रता एवं स्वच्छता के संरक्षण हेतु समिति की प्रत्येक बैठक में गंभीरतापूर्वक भाग शामिल होकर लगातार गंगा प्रदूषण, अतिक्रमण, सीवर,अवैध ठेके,प्रतिबंधित गतिविधियों जैसे मुद्दों को समिति के समक्ष रखता आया हूं। किन्तु अत्यंत खेद के साथ बताना पड़ रहा है कि इन बैठकों के निर्णय आज तक केवल फाइलों तक ही सीमित रहे हैं,और जमीनी कार्यवाही नाम मात्र की भी नहीं हुई।एनजीटी के स्पष्ट निर्देशों के बावजूदरूगंगा घाटों पर प्लास्टिक,पॉलिथीन और क्रय-विक्रय पर रोक नहीं लगी। सीवर अब भी गंगा में गिर रहा है।अवैध अतिक्रमण और अनधिकृत निर्माण आज भी बेरोकटोक जारी हैं। 28जून 2024के ए...

पाकिस्तान की आतंकी हरकतों का कड़ा जवाब दे केंद्र सरकार-स्वामी रमेश्वरानंद सरस्वती

हरिद्वार। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर संत समाज का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है।ंमहामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि पाकिस्तान अपनी कायरतापूर्ण हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला पाकिस्तान की कायरना हरकत का एक और सबूत हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए उसे ऐसा जवाब देना चाहिए कि वह भविष्य में कोई भी आतंकी वारदात करने के काबिल ना रहे। महामंडेश्वर स्वामी आदियोगी पुरी महाराज ने कहा कि अस्तित्व में आने के बाद से ही पाकिस्तान भारत को अस्थिर करने की साजिशों में जुटा हुआ है।लेकिन पाकिस्तान के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होेगे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देश कतई सहन नहीं करेगा। महामंडलेश्वर स्वामी सहहजानंद पुरी व निर्धन निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषि रामकृष्ण ने कहा कि पाकिस्तान की आतंकवाद परस्त नीतियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। आतंकवाद के जनक पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटाए बिना आतंकवाद का खात्मा होना असंभव है। सरकार को इस बार पाकिस्तान को ऐसा सबक सबक सिखाना चाहि...

संत समाज की दिव्य विभूति थे ब्रह्मलीन स्वामी वागीश्वरानंद महाराज- त्रिवेंद सिंह रावत

संत समाज के साथ सांसद ने दी ब्रह्मलीन स्वामी वागीश्वरानंद को श्रद्धांजलि हरिद्वार। भूपतवाला स्थित श्रीचेतन ज्योति आश्रम में आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज के संयोजन में आयोजित गुरूजन स्मृति समारोह में संत समाज ने ब्रह्मलीन स्वामी वागीश्वरानंद महाराज का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान संत महापुरूषों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग भी की।सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार धर्म और संतों की नगरी है।ब्रह्मलीन स्वामी वागीश्वरानंद महाराज संत समाज की दिव्य विभूति थे।समाज को धर्म और अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करने में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।सभी को ब्रह्लीन स्वामी वागीश्वरानंद महाराज के दिखाए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।समारोह की अध्यक्षता करते हुए बाबा हठयोगी ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी वागीश्वरानंद महाराज त्याग,तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति थे।उनके द्वारा शुरू की गयी सेवा परंपरा को महंत ऋषिश्वरानंद महाराज निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं।महंत ऋषिश्वरानंद महाराज ने...

श्रीगुरू नानकदेव धर्म प्रचार समिति ने की आतंकी हमले में मारे लोगों की आत्मशांति के लिए अरदास

हरिद्वार। श्रीगुरु नानक देव धर्म प्रचार समिति ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मशांति के लिए निर्मल विरक्त कुटिया स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे में अरदास की। इस अवसर पर अध्यक्ष सूबा सिंह ढिल्लो ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला सरकार की बहुत बड़ी चूक है,इसमें जो भी अधिकारी दोषी हैं,उन पर कार्यवाही होनी चाहिए। जिस पर्यटक स्थल पर रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं वहां सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए थी। सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई। आतंकवाद को जड़ से खत्म करना होगा। संरक्षक बाबा पंडत ने कहा कि सरकार को अब कोई ठोस कदम उठाना होगा। आतंकवादियों और जो देश इन्हें समर्थन कर रहा है उसके खिलाफ भी कार्यवाही हो।जनता में दहशत बढ़ाकर कश्मीर को आर्थिक दृष्टि से भी कमजोर करने की साजिश है।जिसने भी यह जघन्य अपराध किया उन्हें ढूंढकर खत्म किया जाए।इस अवसर पर ग्रंथी सोहन सिंह,लाहौरी सिंह,अनूप सिंह सिद्धू, उज्जल सिंह,सतपाल सिंह,बलविंदर सिंह,मंजीत सिंह,नवनीश शर्मा,अमरिंदर सिंह,अमरजीत सिंह, सरबजोत सिंह,अविजित सिंह,मलकीत सिंह,तलविंदर सिंह,मंजीत सिंह,शेर सिंह आदि मौजूद रहे।

ब्रह्मलीन स्वामी भोलानंद गिरी महाराज के 97वें निर्वाण दिवस पर निकाली शोभायात्रा

हरिद्वार। ब्रह्मलीन परमहंस स्वामी भोलानंद गिरी महाराज के 97वें निर्वाण दिवस के अवसर पर भोलागिरी सन्यास आश्रम से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। बैण्ड बाजों और भव्य झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा आश्रम से हरकी पैड़ी होते हुए बिल्केश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। भोलागिरी सन्यास आश्रम के श्रीमहंत महामंडलेश्वर स्वामी तेजसानंद सरस्वती ने महाराज बताया कि प्रत्येक वर्ष ब्रहमलीन भोला गिरी महाराज की स्मृति में शोभायात्रा निकाली जाती है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार और अध्यात्म के क्षेत्र में ब्रह्मलीन स्वामी भोलागिरी महाराज का योगदान सभी को प्रेरणा है।उनकी प्रेरणा से आश्रम के संत सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के साथ आश्रम की सेवा परंपरांओं को आगे बढ़ाने मे योगदान कर रहे हैं। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि युवाओं को धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होकर सनातन धर्म संस्कृति की परंपरांओं को आत्मसात करना चाहिए।आश्रम के सचिव स्वामी राजगिरी,स्वामी निर्मलानंद सरस्वती,संत नीति महाराज,आचार्य दीपक,श्रीअखंड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्र...