ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ.केशव बलिराम हेडगेवार और धर्म एवं मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सिखों के नौवें गुरु,श्रीगुरु तेग बहादुर की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने अपने संदेश में कहा,भारत की सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिक विरासत में इन दोनों महापुरुषों का अतुलनीय योगदान है। डॉ.हेडगेवार जी ने राष्ट्रभक्ति और संगठित समाज की भावना को मजबूत किया,गुरु तेग बहादुर ने मानवता की रक्षा के लिए सर्वाेच्च बलिदान दिया। इन महापुरूषोें की जयंती हमें सेवा,त्याग,और निस्वार्थ प्रेम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना करने वाले डॉ.केशव बलिराम हेडगेवार जी का जीवन देशभक्ति ,अनुशासन और सेवा का प्रतीक है। उनका उद्देश्य था कि भारत को एक संगठित ,आत्मनिर्भर और सांस्कृतिक रूप से सशक्त राष्ट्र बनाया जाए।उनका संपूर्ण जीवन समाज में एकता,समरसता और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने के लिए समर्पित रहा।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा, डॉ.हेडगेवार जी न...
MANAV JAGAT
Get daily news #HARIDWAR