हरिद्वार। सीएम की सभा में अचानक पहुंचे 30 से 40 छात्र-छात्राओं ने सीएम को काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी की। इससे पुलिस अधिकारियों के चेहरे की हवाईयां उड़ गई। पुलिस ने इन सभी को सभा स्थल से करीब एक किमी तक धकेलकर पीछे किया। इस दौरान पुलिस से नोकझोंक और हाथापाई भी हुई। पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में लिया। वहीं, कुछ देर बाद एक भाजपा नेता अपनी निजी समस्या का समाधान न होने पर सभा स्थल पर पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंच गया। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया। सोमवार को नेहरू स्टेडियम में सीएम के कार्यक्रम को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सीएम के कार्यक्रम में किसानों का विरोध करने की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया था। दोपहर करीब 11 बजकर 50 पर करीब 30 से 40 आयुष छात्र छात्रा सभा स्थल पर पहुंचे। इससे पहले की पुलिस कुछ समझ पाती छात्राओं ने सीएम को काले झंडे दिखाए। इसके लिए पुलिस कतई तैयार नहीं थी। यह देखते ही मंच पर बैठे डीएम, एसएसपी आनन-फानन नीचे उतरे। एसएसपी ने पुलिस के साथ मिलकर इन सभी को सभा स्थल से धकेलना शुरू कर दिया। छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हाईकोर्ट के फैसले की भी अनदेखी कर रही है। रविवार को छात्र-छात्राओं ने देहरादून के परेड ग्राउंड में धरना कार्यक्रम में पुलिस पर छात्रों की पिटाई करने और फीस वृद्धि का विरोध कर रहे थे। सीएम और आयुष मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। कार्यक्रम स्थल के बाहर सड़क पर पुलिस और छात्रों के बीच जमकर हाथापाई होती रही। पुलिस ने करीब एक किमी तक छात्राओं को दौड़ाया। करीब 20 मिनट तक यह ड्रामा चलता रहा। इसके बाद सभी छात्र गंगनहर किनारे एक पार्क में धरना देकर बैठ गए। जैसे ही यह मामला शांत हुआ तभी भाजपा मंगलौर के ग्रामीण मंडल महामंत्री और काबीना मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि कुलदीप भारद्वाज अपनी एक निजी समस्या का समाधान नहीं होने के विरोध में पेट्रोल की बोतल लेकर आत्मदाह करने सभा स्थल पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment