हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के0के0मिश्रा की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित उनके कार्यालय में नगर निगम रूडकी सामान्य निर्वाचन,2019की व्यवस्थाओं के संबंध में निर्वाचन से जुडे प्रभारी अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था के लिए एआरटीओ प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिये कि भारी एवं हल्के वाहनों की आवश्यकतानुसार आंकलन कर व्यवस्था कर ले। मतगणना के लिए मतगणना हाल/स्टाªंग रूम तथा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था के लिए पीडब्ल्यूडी प्रभारी अधिकारी को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी ने दिये। जिला सूचना अधिकारी को नामांकन/मतदान व मतगणना के दिनों मे वीडीयोंग्राफी कराये जाने के लिए कहा। प्रभारी दूरसंचार दीपक कुमार को मतगणना केन्द्र मे संचार व्यवस्था एवं इन्टरनेट कनैक्टीवटी की व्यवस्था करेगें तथा उपजिलाधिकारी रूडकी से सम्वन्य स्थापित कर पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करेगेे। प्रभारी वेवकास्टिंग डीडीओं को निर्देशित किया कि नगर निगम रूडकी के निर्वाचन मे नामांकन पत्रों एवं मतगणना परिणामों को आनलाईन फिडिंग करायेगे तथा मतगणना परिणामों का आनलाइन करने के लिए अपने स्तर से तैयारियां समय से पूर्ण करे। निर्वाचन में मतगणना कार्मिको के जलपान भोजन आदि की व्यवस्व्था के लिए शीघ्र कोटेशन आदि प्राप्त कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी ने दिये।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment