हरिद्वार। श्रवणनाथ नगर में दो बाइक सवार युवकों ने पैदल जा रही युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। राहगीरों ने दोनों बाइक सवारों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। लोगों ने दोनों युवकों से कान पकड़वाकर उठक-बैठक लगवाते हुए माफी मंगवाई। जिसके बाद दोनों को भविष्य में ऐसी हरकत करने पर मुकदमा दर्ज करवाने की चेतावनी दी। मामला शनिवार शाम का है, जब शिवमूर्ति से ऑटो से उतरने के बाद एक युवती श्रवणनाथ नगर अंदर गली में घुसी। तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक उसका पीछे करने लगे। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में आगे जाकर दोनों युवती को जबरन रोककर बात करने लगे। युवती बीच से निकलकर आगे चली गई। इसके बाद जबरन उसका हाथ पकड़ लिया। यह देख आसपास के लोगों ने दोनों को घेर लिया। लोगों ने पहले दोनों के कई थप्पड़ रसीद कर दिए। पुलिस को बुलाने की बात पर युवती ने इनकार कर दिया। फिर दोनों युवकों से कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई। माफी मांगने के बाद दोनों को जाने दे दिया। उधर, नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी का कहना है कि पुलिस को ऐसी कोई सूचना नहीं मिली।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment