हरिद्वार। कनखल के भाजपा नेता कृष्ण मुरारी शर्मा के बेटे से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। अंजान नंबर से कॉल करने वाले शख्स ने अपना नाम गौरव बताया है। रकम न देने पर दोनों भाईयों को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर रंगदारी मांगने वाले की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक भाजपा नेता कृष्ण मुरारी शर्मा के बेटे राहुल शर्मा का ट्रैवल्स का कारोबार है। राहुल के मोबाइल पर अंजान नंबर से एक कॉल मिली। बात करने वाले शख्स ने अपना नाम गौरव बताया और राहुल से 20 लाख रुपये की डिमांड की। रकम नहीं देने पर राहुल व उनके बड़े भाई दिनेश शर्मा को जान से मारने की धमकी भी दी गई। राहुल ने अपने परिजनों को यह जानकारी दी, जिससे परिवार को चिता हुई और उन्होंने कनखल थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अलावा सीआइयू भी मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी जुटा रही है। परिवार की किसी से कोई रंजिश तो नहीं है, इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है। कनखल थानाध्यक्ष हरिओम राज चैहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। रंगदारी मांगने वाले का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। बताते चले कि भाजपा नेता कृष्ण मुरारी शर्मा लंबे समय तक बसपा से जुड़े रहे हैं। उन्होंने बसपा के टिकट पर हरिद्वार विधानसभा से चुनाव भी लड़ा है। पेशे से प्रॉपर्टी डीलर व ट्रैवल्स कारोबारी कृष्ण मुरारी शर्मा को भी कुछ साल पहले एक कुख्यात के नाम से जान से मारने की धमकी मिली थी। पुलिस पुरानी धमकी से भी रंगदारी के मामले को जोड़कर देख रही है। साथ ही पुलिस को यह भी शक है कि रंगदारी मांगने में कोई न कोई परिवार का जानकार भी शामिल हो सकता है। इसके लिए राहुल के अलावा कई मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। सीओ कनखल विजेंद्र डोभाल ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment