हरिद्वार। रानीपुर विधायक और भाजपा पार्षद दल समन्वय समिति के अध्यक्ष आदेश चैहान ने कहा कि गुरुवार को निगम बोर्ड की होने वाली बैठक में कुछ वार्ड विशेष के कार्यों को ही शामिल किया गया है। भाजपा पार्षदों के वार्डों की अनदेखी की गई है। यह बात उन्होंने बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा पार्षद दल की बैठक में कहे। जब तक एजेंडे में सभी वार्डों के विकास कार्यों को को एकरूपता प्रदान नहीं की जाती तो ऐसे किसी भी एजेंडे पर भाजपा पार्षद दल अपनी सहमति प्रदान नहीं करेगा और उसका पुरजोर विरोध करेगा। आदेश चैहान ने कहा कि कल होने वाली बोर्ड बैठक का जो एजेंडा बनाया गया है उसने काफी विषमताए हैं। कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी पार्षद एकजुट हैं और शहर हित में भाजपा के सभी पार्षद महापौर का सहयोग करने को तैयार हैं। लेकिन एजेंडा न्याय संगत नहीं है। पार्षद दल समन्वय समिति की संयोजक अन्नू कक्कड़ ने कहा कि सभी पार्षदों ने एकमत से यह निर्णय लिया है कि नगर निगम क्षेत्र में जो नए वार्ड इस बार जुड़े हैं उनमें पुराने वार्डों की अपेक्षा ज्यादा विकास कार्यों को भाजपा पार्षद दल द्वारा प्राथमिकता दी जाएगी। क्योंकि जो नया क्षेत्र जुड़ा है वह विकास से काफी अछूता है इस पर भी सभी पार्षदों ने अपनी सहमति प्रदान की। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा किस शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर भाजपा पार्षद दल संकल्पबद्ध है जिस प्रकार नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग और केआरएल के कर्मचारियों द्वारा सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है उसको लेकर सभी पार्षदों में और क्षेत्र की जनता में असंतोष है जिसे भारतीय जनता पार्टी कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने कहा की सफाई व्यवस्था पटरी पर लाने हेतु जो भी कड़े से कड़ा निर्णय लिया जाए वह लिया जाएगा। लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अब कोई समझौता नहीं किया जाएगा । बैठक में पार्षद राधे कृष्ण, अनिल वशिष्ठ, कन्हैया खेवड़िया, सपना शर्मा, मोनिका सैनी, चिराग अरोड़ा, प्रशांत सैनी, पिंकी चैधरी, सचिन अग्रवाल, सुनील गुड्डू, राजेश शर्मा, अनिरुद्ध भाटी, परमिंदर सिंह गिल, मगेन्द्र सैनी, नेपाल सिंह, अंकुर मेहता, लोकेश पाल, मनोज प्रालिया, विनीत जोली, सुनीता शर्मा, नागेंद्र राणा, हितेश पांडे आदि पार्षद उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment