हरिद्वार। दीपावली पर की घटनाओं से नि आगपटने के लिए दमकल विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जगह-जगह दमकल की गाड़ियों को तैनात किया गया है तो वहीं भीड़भाड़ वाले इलाकों में दमकल के दोपहिया वाहनों को तैनात किया गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर, पथरी, रानीपुर, सिडकुल और बहादराबाद में अग्निशमन की बड़ी गाड़ियों को लगाया गया है, जो आग की किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच सके। इसके अलावा जिन व्यस्त बाजारों में अग्निशमन के बड़े वाहन नहीं पहुंच सकते, वहां के लिए दोपहिया वाहनों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा बाजारों में दमकल की अंडरग्राउंड वॉटर लाइनों को भी चेक करा लिया गया है।पटाखों की दुकानों पर विशेष नजरदमकल विभाग के कर्मचारियों की पटाखों की दुकानों पर भी पूरी नजर है। पटाखों की दुकानों पर पानी की बाल्टियां और रेत रखने के दिये गये निर्देशों का पालन कराने के लिए टीम लगातार घूम रही है। जहां रेत व पानी नहीं मिल रहा है उनका चालान करने के साथ पानी और रेत रखवाई जा रही है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment