हरिद्वार। कुम्भ मेले में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भक्तों को धर्मनगरी में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। हरिद्वार के मुख्य मार्गों, चैराहों व पार्कों में सौन्दर्यीकरण के कार्य जोरो-शोरों से चलाये जा रहे हैं। वहीं सरकारी भवनों की दिवारों को भी महाकुम्भ मेले की तैयारियों को दर्शान के उद्देश्य से भव्य दिया जा रहा है। कदम फाइन आट्र्स के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय के भवनों की दिवारों पर प्रयागराज की तर्ज पर भारतीय संस्कृति को दर्शाने के लिए प्लास्टिक पेंट से भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है। दिल्ली स्थित ललित कला महाविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर रहे बैचरल आफ फाइन आर्ट काॅलेज के विद्यार्थी ओम ने बताया कि सरकारी भवनों पर प्लास्टिक पेन्ट का इस्तेमाल कर भारतीय संस्कृति व परम्परा को दर्शाते हुए दिवारों को सुन्दरता प्रदान की जा रही है। कदम फाइन आट्र्स के दस सदस्य धर्मनगरी की सरकारी भवनों के अलावा पार्कों में नया लुक प्रदान कर रहे हैं। उन्हांेने बताया कि कुम्भ 2021 के मद्देनजर यह तैयारियां की जा रही है। जिला अधिकारी कैम्प कार्यालय की दिवारों को बनारस का घाट की तर्ज पर भव्यता व सुन्दरता प्रदान की जा रही है। मंदिरांे को कलाकृतियों से दर्शाने का यह तरीका प्रयागराज कुम्भ में भी काफी सराहा गया। अपनी संस्कृति को दर्शाने का सबसे अच्छा माध्यम इस दौर में बना हुआ है। दिवारों भी बोल उठी है। शिखर पालीवाल ने बताया कि हमें श्रद्धालु भक्तों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हरिद्वार को स्वच्छ सुन्दर बनाये रखने में हर संभव प्रयास करने हांेगे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment