हरिद्वार। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार बीएचईएल की दोनों इकाईयों हीप तथा सीएफएफपी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक चलने वाले सतर्कता जागरुकता सप्ताह की विषय “ईमानदारी-एक जीवन शैली” रखा गया है। इस अवसर पर कर्मचारियों को प्रेरणा देने हेतु कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी तथा कार्यपालक निदेशक (सीएफएफपी) जे.पी. सिंह ने दोनों इकाईयों के प्रशासनिक भवन परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करने की शपथ दिलायी। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता तथा निष्ठा लाने के लिये सतर्क रहने का संदेश दिया और भ्रष्टाचार उन्मूलन में सभी की भागीदारी पर बल दिया। इस दौरान भेल के सभी कर्मचारियों ने अपने-अपने विभागाध्यक्षोंके माध्यम से भी ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर बीएचईएल सतर्कता विभाग द्वारा कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों के लिए निबंध, स्लोगन, पोस्टर तथा ई-क्विज आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित वेंडरों व ठेकेदारों हेतु शिकायत निवारण कैंप आदि का भी आयोजन किया जा रहा है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment