हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के ठीक सामने दिव्यांग सब्जी विक्रेता की हत्या करने वाले आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस बी वारंट में हरिद्वार लेकर पहुंची है। आरोपी को पुलिस रिमांड में लेने की तैयारी चल रही है। संभवतः आज गुरुवार को पुलिस हत्यारोपी को पुलिस रिमांड में लेगी। बता दें कि आरोपी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर दिव्यांग दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। मामला नौ सितंबर का है। मूलरूप यूपी से गांव बिसलपुर जिला पीलीभीत का रहने वाला दिव्यांग नंद किशोर उर्फ नंदू (35) पुत्र नंदलाल की ऋषिकुल के सामने हत्या कर दी गई थी। नंद किशोर उर्फ नंदू ऋषिकेश के सामने सब्जी की दुकान करता था। आठ सितंबर की रात को नंदू का पैसों को लेकर अपने दोस्त शिवम पुत्र सतीश, राजू उर्फ गंजू पुत्र करतार सिंह निवासीगण बैराज कॉलोनी मायापुर से विवाद हुआ था। दोनों ने मिलकर नंदू की हत्या दी थी। पुलिस ने उसी दिन आरोपी शिवम को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया था। जबकि राजू उर्फ गंजू फरार था। राजू ने अपने पुराने मामले में देहरादून की कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। बुधवार को नगर कोतवाली पुलिस आरोपी राजू को बी वारंट में हरिद्वार ले आई है। पुलिस ने न्यायालय में राजू को रिमांड में लेने के लिए अर्जी डाली है। नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि आरोपी को रिमांड में लेने की तैयारी की जा रही है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment