हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के ठीक सामने दिव्यांग सब्जी विक्रेता की हत्या करने वाले आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस बी वारंट में हरिद्वार लेकर पहुंची है। आरोपी को पुलिस रिमांड में लेने की तैयारी चल रही है। संभवतः आज गुरुवार को पुलिस हत्यारोपी को पुलिस रिमांड में लेगी। बता दें कि आरोपी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर दिव्यांग दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। मामला नौ सितंबर का है। मूलरूप यूपी से गांव बिसलपुर जिला पीलीभीत का रहने वाला दिव्यांग नंद किशोर उर्फ नंदू (35) पुत्र नंदलाल की ऋषिकुल के सामने हत्या कर दी गई थी। नंद किशोर उर्फ नंदू ऋषिकेश के सामने सब्जी की दुकान करता था। आठ सितंबर की रात को नंदू का पैसों को लेकर अपने दोस्त शिवम पुत्र सतीश, राजू उर्फ गंजू पुत्र करतार सिंह निवासीगण बैराज कॉलोनी मायापुर से विवाद हुआ था। दोनों ने मिलकर नंदू की हत्या दी थी। पुलिस ने उसी दिन आरोपी शिवम को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया था। जबकि राजू उर्फ गंजू फरार था। राजू ने अपने पुराने मामले में देहरादून की कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। बुधवार को नगर कोतवाली पुलिस आरोपी राजू को बी वारंट में हरिद्वार ले आई है। पुलिस ने न्यायालय में राजू को रिमांड में लेने के लिए अर्जी डाली है। नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि आरोपी को रिमांड में लेने की तैयारी की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment