हरिद्वार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने कहा कि आज मुस्लिम समाज के लोग भी चाहते हैं कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने। भगवान की इच्छा होगी तो मंदिर अवश्य बनेगा। धर्मनगरी में स्लॉटर हाउस बनाना या न बनाना सरकार का काम है। यदि कोई भवन बनने से किसी का भला होता है तो इसका विरोध बेमानी है। प्रह्लाद मोदी गुरुवार को दिल्ली से ऋषिकेश जाते समय अल्प विश्राम के लिए डामकोठी में ठहरे थे। बताया वह ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में अहमदाबाद गुजरात के संत के प्रवचन में शामिल होने जा रहे हैं। अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने और मंदिर बनने के सवाल पर कहा अब तो मुस्लिम समाज के लोग भी चाहते हैं अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बने। यदि प्रभु की ऐसी इच्छा है तो मंदिर अवश्य बनेगा। एक सवाल पर उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी परिवार और घर की सीमाओं से परे हो चुके हैं। सवा करोड़ देशवासी उनके भाई, बहन, माता पिता हैं। हरिद्वार में सरकार के स्लॉटर हाउस बनाने के निर्णय और भाजपा के कई विधायकों के विरोध के सवाल पर उनका जवाब था कि वह गैर राजनीतिक व्यक्ति हैं। स्लॉटर हाउस बनाना या न बनाना सरकार का काम है। अगर किसी भवन के बनने से लोगों का भला होता है उसका विरोध बेमानी है। यदि कोई विरोध करता है तो इसका कारण वही जानें। इस दौरान मुस्लिम समाज और अन्य लोगों ने उनका फूल माला और बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा उनके लिए हिंदू मुसलमान सब बराबर है। स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय जनमंच के मंत्री अश्वनी मुद्गल, मंच के सहारनपुर जिलाध्यक्ष कारी शमशाद, मोहम्मद नईम मलिक, ध्रविश चैधरी, ज्वालापुर के नाजिम सलमानी, दीपक राणा, सचिन चैधरी, भाजपा नेता और पूर्व जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, काजी चांद, संदीप मुद्गल, अमन मुद्गल आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment