हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण हाईवे के स नेमीप गंगनहर पटरी पर पार्क बनाने की योजना तैयार कर ली है। पटरी पर बनने वाला यह पार्क हाईवे से ही दिखाई देगा। जहां से इससे आकर्षण का केंद्र नजर आएगा। वहीं घाट बनने के बाद इसकी भव्यता में चार चांद और लग जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। शंकराचार्य चैक के पास 2259 स्क्वायर मीटर में पार्क बनाया जाएगा। एचआरडीए सचिव हरबीर सिंह ने बीते माह पार्क के लिए भूमि तलाश कर ली थी। गंगनहर किनारे पटरी पर पार्क बनाने के लिए आर्ट आदि तैयार कर ली गई है। पार्क में सौर ऊर्जा से जलने वाली करीब 20 लाइटें लगाई जाएंगी। हरे-भरे पेड़ आदि लगने से पार्क हरा-भरा नजर आएगा। इसके साथ ही पार्क के पास ही नीचे वाले स्थान पर प्राइवेट संस्था की ओर से घाट का भी निर्माण कराया जा रहा है। कुंभ के दृष्टिगत पार्क को बनाया जा रहा है। गंगनहर किनारे पार्क बनने से बाहर से आने वाले यात्री और स्थानीय लोगों को काफी फायदा मिलेगा। सुबह शाम आसपास के लोगों को टहलने, योगा आदि के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। पास में ही पार्क का आनंद ले सकेंगे। इसके साथ ही राहगीर भी पार्क का लुत्फ उठा सकेंगे। प्राधिकरण के सचिव हरबीर सिंह ने बताया कि एचआरडीए ने पार्क को बनाने की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है। टेंडर होते ही निर्माण कार्य को गति दी जाएगी। शंकराचार्य चैक के समीप गंगनहर पटरी पर पार्क बनाया जाएगा। इसमें सौर ऊर्जा से जलने वाली लाइटों के अलावा पेड़ आदि प्रस्तावित हैं। जल्द ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment