हरिद्वार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र कुमार चैधरी ने रूडकी नगर निगम के चुनाव के सम्बंध में समस्त रिटर्निंग अधिकारियों की एक बैठक रोशनाबाद कार्यालय में ली। श्री चैधरी ने आरओ को दिये गये दायित्वों के विषय में विस्तार से बताया और अपनी ड्यूटी निवर्हन में कहीं कोई समस्या या अस्पष्टता को समय से दूर कर लिये जाने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई आरओ अपने कर्तव्यों के प्रति अनभिज्ञ न रहे, पंचस्थानी कार्यालय से दी जाने वाली आरओ पुस्तिका का अध्ययन अवश्य कर लें। पोलिंग पार्टियों की रावनगी, किट आदि की व्यवस्था के लिए तैयारी कर लें। आरओ पात्रता के विषय में स्पष्ट जानकारी रखें, यदि कोई आवेदक पात्रता नहीं रखता है तो उसके दास्तावेज जांच कर पात्रता निरस्त करे। मतदान केंद्रो की सूची, परिसिमन का नक्शा अपने पास रखें। आरओ अपनी पोलिंग पार्टियों का गठन कर जिला प्रशासन की ओर से मास्टर टेªेनर द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग सभी पीठासीन अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाना सुनिश्चि करें। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी प्राप्ती के दिन ही करते रहें। नामांकन पत्रों पर क्रमांक के साथ-साथ क्रमांक रजिस्टर भी अवश्य बनायें। आरओ सुनिश्चि करें कि निर्वाचन प्रक्रिया संबधि कोई भी कार्य नगर निगम के कर्मियों से न लिया जायें। अन्य कार्यो में उनकी सहायता ली जा सकती है। डीएम ने एसडीएम और जोनल मजिस्ट्रेटों से कहा कि निर्वाचन अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन कराना सुनिश्चि करें। नगर निगम अधिकारी निगम क्षेत्र में लगायी गयी सभी प्रचास सामग्री जो सार्वजनिक सम्पत्ति व बिना अनुमति निजि सम्पत्ति पर लगायी गयी हो उसको हटायें। आचार संहिता का उल्लघंन न हो इसकी निगरानी करें। किसी भी आवेदक के संलग्नकों की गहनता से जंाच करें।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment