हरिद्वार। अवैध निर्माण के खिलाफ कारवाई तेज करते हुए प्राधिकरण ने निर्माणाधीन होटल को सील करने के अलावा टावर निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने कांगड़ा मंदिर के समीप अवैध रूप से किए जा रहे तीन मंजिला होटल के निर्माण को सील कर दिया। प्राधिकरण के सचिव हरबीर सिंह को कांगड़ा मंदिर के समीप अवैध रूप से होटल निर्माण की शिकायत मिल रही थी। उन्होंने जांच के बाद एक टीम को मौके पर भेजकर निर्माण को सील करा दिया। टीम के पहुंचने के दौरान निर्माणकर्ता मौके पर नहीं मिला। इसके बाद सीलिंग की कार्रवाई कर दी गई। बताया जाता है कि वर्ष 2016 में इस निर्माण को शुरू होने के बाद एचआरडीए ने बिना स्वीकृति और उचित जगह निर्माण न होने की दिशा में ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए थे। लेकिन उस समय राजनीतिक दबाव के चलते अधिकारी कार्रवाई नहीं कर पाए। तब से अब तक ये निर्माण बंद पड़ा हुआ था। अब बीते कुछ दिनों से फिर से चोरी छिपे निर्माण शुरू कर दिया गया। तीन मंजिल के अलावा अन्य कार्य किए जा रहे थे। जिसकी शिकायत लोगों ने एचआरडीए से की थी। उधर, सहायक अभियंता डीएस रावत ने बताया कि तीन मंजिला होटल के अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। इससे संबंधित पूरी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जा रही है। इसके अलावा टीम ने इसी इलाके में अवैध रूप से टॉवर लगाने पर नोटिस जारी किया है। जल्दी ही टॉवर की भी सीलिंग की जा सकती है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment