हरिद्वार। परिवहन विभाग की टीम ने सोमवार को कनखल थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी यूपी नंबर की एक टैक्सी को पकड़ सीज कर दिया। ट्रांसपोर्ट टैक्स ऑफीसर ने यात्रियों को दूसरी टैक्सी उपलब्ध कराकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। पूरे दिन चले अभियान में टीम ने करीब चालीस गाड़ियों का विभिन्न स्थानों पर चालान किया। संभागीय परिवहन विभाग की सख्ताई के चलते पिछले कुछ समय से नियम कानून ताक पर रख यात्रियों को यात्रा कराने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को विभाग की टीटीओ ने टीम के साथ हरिद्वार में वाहनों का सघन चैकिंग अभियान चलाया। हाईवे पर चेकिंग के दौरान टीटीओ मनीषा शाह ने एक यूपी नंबर की टवेरा गाड़ी को रुकवाया लेकिन कार चालक गाड़ी कनखल की तरह लेकर भाग निकला। लेकिन टीटीओ ने गाड़ी को रामदेव की पुलिया पर पकड़ लिया। इससे पहले टीम कि चालक को पकड़ती वह मौके से फरार हो गया। गाड़ी में मुंबई के यात्री सवार थे जिन्हे गुड़गांव से रात को फ्लाइट पकड़नी थी। टीटीओ ने दूसरे ट्रेवल्स से यात्रियों के लिए गाड़ी बुक कराकर उन्हे रवाना किया।टीटीओ मनीषा शाह ने बताया कि पकड़ी गई टैक्सी को सीज कर थाने में जमा करा दिया है। फिलहाल टैक्सी चालक सामने नहीं आया है। जांच में पता चला है कि गाड़ी से संबंधित कई कागजात पूरे नहीं हैं। अभियान के दौरान टीम ने अलग अलग स्थानों पर टैक्सी वाहनों की जांच की जिसके बाद चालीस वाहनों के चालान किये गये।ट्रेनें रद होने का लाभ उठा रहे टैक्सी चालकदेहरादून हरिद्वार से जाने वाली तमाम रेलगाड़ियों के कैंसिल होने के कारण जहां इसका खामियाजा बाहर से आने वाले यात्री उठा रहे हैं तो उनकी मजबूरी का सबसे ज्यादा लाभ टैक्सी संचालक उठाने में लगे हुए हैं। टैक्सी संचालकों की इस खुली लूट के बावजूद इनपर किसी अधिकारी की कोई नजर नहीं हैं। आलम यह है कि यात्रियों से यह लोग मनमाना किराया वसूलने में लगे हुए हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment