हरिद्वार। फुटपाथ के रेडी पटरी फेरी टोकरी के (स्ट्रीट वेंडर) लघु व्यापारियों ने संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन के आवाह्न पर अपने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में जुलूस निकालकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए नगर आयुक्त के कार्यालय का घेराव किया। नगर आयुक्त के अनुपस्थिति में नगर आयुक्त का प्रतिनिधत्व करते अपर नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजधानी देहरादून में प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन का उद्घाटन किया जा चुका है लेकिन हरिद्वार नगर निगम प्रशासन की उदारता के चलते हरिद्वार पंचपुरी क्षेत्र में प्रस्तावित पूर्व के 14 वेंडिंग जोनों में अबतक किसी भी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर) लघु व्यापारियों को स्थापित नही किया गया है जोकि उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का घोर उलंघन है। उन्होंने यह भी कहा पंतदीप पार्किंग, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग व अन्य पार्किंग, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हरकी पौड़ी, मांस देवी रोडवे, चंडी देवी रोडवे इत्यादि सर्वजेनीक स्थलों के 50 मीटर की धुरी पर छोटे रुप में वेंडिंग जोन बनाये जाए ताकि कुंभ मेला 2021 से पहले सभी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) को राज्य फेरी नीति सरकार के संरक्षण में व्यवस्थित किया जा सके। घेराव सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत, तासलीम अहमद, सतीश प्रजापति, जय भगवान, राजकुमार अन्थोनी ने संयुक्त रूप से कहा कि हरिद्वार में आने वाला 2021 का महा कुम्भ में मात्र 1 साल का वर्ष रह गया है। लघु व्यपारियो का सर्वे प्रक्रिया को पुन संचालित किया जाना चाहिए । घेराव के दौरान लघु व्यापारियों मे जय सिंह बिष्ट, धरमपल कश्यप, ठाकुर कुन्दन सिंह, असीम जोशी, रोहित सेठी, गौरव चैहानन ओम प्रकाश कलियान, कपिल चैधर्य, विजेंदर, बलवीर सिंह, विजय पाल, प्रमोद, तस्लीम, सत्य नारायण, दलित गुप्ता, हंसराज अरोड़ा, राजकुमार शंकर गोस्वामी रामेश्वरम, विजय कुमार सैनी, संजय सैनी, बाबुराम खुशिराम, सरदार अर्जित सिंह, विजन्द्र गौतम, मान सिंह, छोटेलाल, विजय, गीता देवी, आशा देवी, सरोज, अंजलि, आशा अरोड़ा, माला रावत, आशा नेगी, राजकुमारी, पुष्पा दास आदि भारी तादात में लघु व्यापारियो के संगठनो के प्रतिनिधि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment