हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्र्गत नशीला पदार्थ सुंधा कर हजारों रूपये की लूटपाट करने का मामला सामने आया है। ज्ञेत्र के शक्ति विहार कॉलोनी निवासी एक युवक के साथ नशीला पदार्थ सुंघाकर हजारों रुपये की लूटपाट कर ली गई। युवक शनिवार शाम को बेहोशी की हालत में बहादराबाद थाना क्षेत्र के कांवड़ पटरी मार्ग पर पड़ा मिला। किसी तरह युवक अपने किराए के घर पहुंचा। परिजन उसे बेसुध हालत में निजी अस्पताल ले गए। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। युवक के पिता की ओर से औद्योगिक क्षेत्र चैकी गैस प्लांट में शिकायत दी गई है। सागर (26) वर्ष पुत्र जनेश्वर निवासी गंगोह सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवास शक्ति विहार कॉलोनी कोतवाली रानीपुर में किराए के मकान में रहता है। धनतेरस के दिन दोपहर में सिडकुल के एक बैंक से वह पच्चीस हजार रुपए निकाल कर लाया था। उसी दिन रात के समय सागर अपने घर से जमालपुर खुर्द अपने पिता के पास जा रहा था। आरोप है कि शक्तिनगर कॉलोनी से कुछ दूरी पर दो बाइक सवार युवकों ने अचानक उसके मुंह पर नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया। यहां सागर के साथ मारपीट की गई। सागर की जेब से नगद पच्चीस हजार रुपए और बीस हजार रुपए बैंक खाते से निकाले गए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बदमाश उसके बेटे का अपहरण कर बहादराबाद के जंगल में फेंक गए थे। बदमाश उसके पास से बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन भी छीन कर ले गए। उधर गैस प्लांट चैकी प्रभारी सतेंद्र नेगी का कहना है कि घटना संदिग्ध लग रही है। जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment