हरिद्वार। सिडकुल किरबी चैक के पास सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। उधर परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि ऑटो पलटा नहीं है, बल्कि उसको टक्कर मारी गई है। पुलिस के मुताबिक रोशनाबाद सिडकुल निवासी मोहसिन (21) पुत्र मुस्तफा ऑटो चालक था। शनिवार देर रात मोहसिन हरिद्वार से सवारी छोड़कर रोशनाबाद लौट रहा था। किरबी चैक से कुछ दूरी पर रोशनाबाद की तरफ ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में मोहसिन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।परिजनों को जानकारी हुई तो रात में ही जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली सिडकुल थाने पहुंचे और युवक का शव बिना पोस्टमार्टम कराए परिजनों को सौंपने की मांग करने लगे। परिजनों ने रात में ही जिला अस्पताल में हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि ऑटो पलटा नहीं है, बल्कि किसी और वाहन ने टक्कर मारी है। एसओ प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment