हरिद्वार।भेल और सिडकुल की विभिन्न श्रमिक यूनियनों ने डीएफओ को ज्ञापन देकर भेल, सिडकुल में आतंक का पर्याय बने गुलदार से मुक्ति दिलाने की मांग की है। कहा कि गुलदार अभी तक हमला कर दो व्यक्तियों को निवाला बना चुका है, जिससे भेल और सिडकुल के कर्मचारी और उनके परिजन डरे और सहमे हैं। ज्ञापन में कहा कि राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा से निकलकर गुलदार भेल और सिडकुल में आतंक का पर्याय बन गया है। गुलदार दिनदहाड़े हमला कर दो व्यक्तियों को निवाला बना चुका है। गुलदार भेल क्षेत्र और सिडकुल कारखानों में घुस आता है। गुलदार को रानीपुर रौह में देखा जा रहा है। गुलदार के आतंक से सुबह नौकरी पर जाते और शाम को वापस लौटते भेल और सिडकुल के कर्मचारी डरे और सहमे हैं। विभाग द्वारा किए गए गुलदार से आमजन की सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी हैं। मांग करने वालों में इंकलाबी मजदूर केंद्र के पंकज कुमार, क्रांतिकारी लोकसेवा अधिकार संगठन के नासिर अहमद प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की दीपा, हरीश, सत्यवीर, राजकिशोर, अवधेश, नीशू कुमार, गोविंद सिंह, देवेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment