हरिद्वार। मूलनिवासी बहुजन समाज एकता मंच के नेतृत्व में विभिन्न दलित संगठनों ने समाज के महापुरूष पेरियार, डा.अंबेडकर एवं उनके अनुयायियों को वैचारिक आतंकवादी बताए जाने पर बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। इस अवसर पर चीफ मेहर सिंह व जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल ने कहा कि बाबा रामदेव ने अनर्गल बयानबाजी कर बहुजन समाज के महापुरूषों का अपमान किया है। पेरियाल व डा. अंबेडकर के अनुयायियों को वैचारिक आतंकवादी बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव को अविलंब गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकद्मा चलाया जाए। यदि बाबा रामदेव को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो देश में बड़ा जन आंदोलन चलाया जाएगा। भंवर सिंह, राजेंद्र श्रमिक व सीपी सिंह ने कहा कि आजादी के आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने तथा देश के विकास में योगदान करने वाले दलित समाज को वैचारिक आतंकवादी बताकर अपमानित किया जा रहा है। जिसे किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा। विशाल राठौर, अमरदीप रोशन, सचिन पिहवाल व जयपाल सिंह ने कहा कि हजारो साल से दमन का शिकार रहे दलित समाज को अपने हक के लिए आवाज उठाने पर वैचारिक आतंकवादी बताया जा रहा है। दलित महापुरूषों का भी अपमान किया जा रहा है। दलित समाज के प्रति घृणा से भरे बयान के लिए बाबा रामदेव को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। तीर्थपाल रवि व संदीप गौड़ ने कहा कि मूलनिवासयिों को हजारों जातियों में बांटकर उनके साथ भेदभाव कर हजारों साल से उनका दमन किया जा रहा है। दलित समाज के प्रति जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग बाबा रामदेव ने किया है। उससे दमनात्मक भावना को बढ़ावा मिलता है। हाजी नईम कुरैशी व रफी खान ने कहा कि सरकार को ऐसे लोगों पर लगाम लगानी चाहिए। प्रदर्शन व पुतला दहन में संजय मूलनिवासी, भंवर सिंह, रफल पाल, विजयपाल सिंह, फूलसिंह, अमरदीप रोशन, अरूणक ुमार, भारत भूषण, जगपाल सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, वेदपाल, सत्यपाल, धर्मपाल ठेकेदार, तिरखा देवी, जाॅनी अम्बेडकर, रघुनाथ मिस्त्री आदि सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment