हरिद्वार। भूसे से लदी एक ट्रैक्टर टॉली में सो रहे जीजा साला के गंगनहर में लापता होने के बाद सोमवार को गंगनहर में उनकी तलाश को जल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन उसके बावजूद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार को भी दोनों की तलाश जारी रहेगी। रविवार को लक्सर क्षेत्र के गांव खानपुर से नफीस पुत्र यामीन, यूनुस, इकबाल पुत्रगण कल्लन और मुस्तकीम पुत्र अली भूसे से लदी ट्रैक्टर ट्राली लेकर राजीव नगर कॉलोनी ज्वालापुर पहुंचे थे। ड्राइवर नफीस और यूनुस भूसा उतारने के लिए जगह देखने लगे और ट्रैक्टर टॉली को गंगनहर निकारे ढाल में खड़ी कर दिया। भूसे से लदी ट्रैक्टर टॉली के ऊपर मुस्तकीम (35) और उसका साला इकबाल (34) सो रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर ट्राली गंगनहर में समा गई और मुस्तकीम और इकबाल गंगनहर में लापता हो गए। रविवार के बाद सोमवार को पुलिस ने लापता जीजा मुस्तकीम और उसके साले इकबाल की तलाश में गोविंदपुरी घाट से लेकर जटवाड़ा पुल तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि दोनों की तलाश की जा रही है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment