हरिद्वार। इंकलाबी मजदूर केंद्र और भेल मजदूर ट्रेड यूनियन ने जेएनयू छात्रों के आन्दोलन के समर्थन और केंद्र सरकार की तानाशाही के विरोध में चिन्मय डिग्री कालेज तिराहे पर प्रदर्शन किया। मजदूरों ने केंद्र सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की और सरकार का पुतला फूंककर रोष जताया। मजदूरों ने केंद्र सरकार से जेएनयू में फीस वृद्धि वापस लेने, सभी छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देने, शिक्षा का निजीकरण बंद करने की मांग की।वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जनता द्वारा संघर्षों से प्राप्त सुविधाएं छीन रही है। सरकारी खजाना पूंजीपतियों पर लुटा रही है। समस्याओं से जूझ रही देश की जनता की आवाज को लाठी और गोली के दमन से कुचला जा रहा है।जेएनयू में छात्र आन्दोलन तो छोटी सी शुरुआत है। इस संघर्ष में न्यायप्रिय जनता को आगे आाकर साथ देना चाहिए। प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों के पंकज, हरीश, बब्बन, राजकिशोर, अवधेश, अरविंद, गुलशन कुमार, धीरज, मनोज, रितेश, अश्वनी कुमार, गोविंद, संजय, हरिओम, देवेंद्र, सत्यवीर, नीशू, नासिर अहमद, दीपा, पूनम आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment