हरिद्वार। मायापुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहरी विकास मंत्री पर जनसमस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए हुए ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृत्व में सूखी नदी श्मशान रोड पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा शहरी विकास मंत्री उत्तरी हरिद्वार की जनता को छलने का काम कर रहे हैं। उत्तरी हरिद्वार की जनता लंबे समय से हॉस्पिटल की मांग कर रही है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सूखी नदी पर पुलिया लंबे से टूटी पड़ी है। पूरे उत्तराखण्ड से अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर खड़खड़ी शमशान घाट आने वाले लोगों को टूटी पुलिया से ही गुजरना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2017 में हाईवे निर्माण के नाम पर खनन किए जाने के दौरान क्षतिग्रस्ता हुई पुलिया का अब तक निर्माण नहीं हो पाया है। क्षतिग्रस्त पुलिया की वजह से बाहर से आने वाले लोगों के साथ स्थानीय नागरिकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शासन प्रशासन मूकदर्शक बना जनता को हो रही परेशानियों को देख रहा है। पार्षद कैलाश भट्ट व कांग्रेस नेता नितिन यादव ने कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि शहरी विकास मंत्री कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों में होने वाले विकास कार्यों में भेदभाव कर रहे हैं। जिसके चलते कि उत्तरी हरिद्वार की जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महानगर महासचिव आकाश भाटी, तुषार कपिल एवं अनुज गुप्ता ने कहा कि शहरी विकास मंत्री लगातार उत्तरी हरिद्वार की उपेक्षा करते आ रहे है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तरी हरिद्वार की मूलभूत सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया तो जिस तरह नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है। सी प्रकार आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तरी हरिद्वार की जनता शहरी विकास मंत्री को सबक सिखाने का काम करेगी। प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों में मुख्य रूप से जितेंद्र गुप्ता, करन सिंह राणा, मेयर प्रतिनिधि नीलम शर्मा, बलराम गिरि कड़क, संतोष पाण्डेय, दीप बिष्ट, गोविन्द निषाद, अजय कुमार, अंशुल बाला, गणेशदत्त सूरी, नीशू, भूषण ध्यानी, दीपक चैहान, रजत सत्ती, मोनू राजपूत, संदीप, राहुल, सोमपाल, खुशीराम रतूड़ी, इशू चावला, सुरेंद्र कुमार, कार्यालय सचिव ओमप्रकाश शर्मा आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment