हरिद्वार। आकांक्षी जनपद हरिद्वार के सी0एस0आर0 मद के अन्तर्गत स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं को 200 सिलाई मशीन दिये जाने एवं शिक्षा स्तर को बढावा दिये जाने हेतु जनपद हरिद्वार के 47 स्कूलों को प्रत्येक स्कूल को 01 स्मार्ट क्लास दिये जाने हेतु कुल अंकन 73.16 लाख की धनराशि आवंटित किये जाने के अनुबन्ध पर 26 नवम्बर को संतोष कुमार त्रिपाठी, महाप्रबन्धक ए0एण्ड0डब्लू, सी0सी0, सी0एस0आर0 एवं राकेश रोशन वरिष्ठ प्रबन्धक सी0सी0 एण्ड सी0एस0आर0 इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड पानीपत के साथ आंकाक्षी जनपद के नोडल अधिकारी (मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार) विनीत तोमर द्वारा आकांक्षी जनपद के परियोजना निदेशक, मुख्य शिक्षाधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी हरिद्वार की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये गये। अनुबन्ध के अनुसार यह कार्य इसी वित्तीय वर्ष 2019-20 में पूरे किये जायेंगे। मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार ने आई0ओ0सी0एल0 का अभार प्रकट किया और कहा कि हरिद्वार जिले को इस धनराशि से बहुत मद्द मिलेगी। सन्तोष कुमार त्रिपाठी ने इस पुण्य कार्य हेतु मुख्य विकास अधिकारी का धन्यवाद दिया और कहा कि इण्डियन ऑयल हमेशा इस तरह के कार्यों में अपना सहयोग देता है और आगे भी देता रहेगा।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment