हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के मेला प्लेटफॉर्म पर खड़ी टेªन की रैक में आग लगाने के मामले में जीआरपी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार आग लगाने वाले का कहना है कि उसका आईडी नही बन रहा है,जिस कारण से वह टेªन की बोगी की आग लगाने का कार्य किया। पुलिस ने उसके पास से पेट्रोल में भींगे कपड़े की टुकड़ो के अलावा माचिस व ब्लेड का टुकड़ा बरामद किया । गौरतलब है कि बुधवार को मेला प्लेटफार्म नं.8 पर खड़ी ऋषिकेश दिल्ली पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी में बुधवार सुबह आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया,लेकिन जीआरपी पुलिस ने गुरूवार को फिर से टेªन की बोगी में घुसकर आग लगाने का प्रयास कर शख्स को गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बन्ध में जीआरपी थाना परिसर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जीआरपी एसएसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान गोविन्द पुत्र बच्चन सिंह निवासी माचप,पोस्ट थौलधार प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल के रूप में की गई है। आरोपी का कहना है कि पिछले काफी समय से वह अपनी आईडी बनाने को लेकर परेशान है,लेकिन आईडी नही बन रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा बैंक में जमा कराये गये अपने रकम को निकालने के लिए जब बैंक गया तो वहां आईडी की मांग की गई,उसके पास आईडी नही होने से उसका पैसा नही निकल पा रहा है,जिससे वह परेशान है। बहरहाल पुलिस आरोपी के बयान की भी जांच कर रही है। जीआरपी पुलिस की कार्यवाही पर एसएसपी ने एक हजार नकद ईनाम देने की घोषणा की है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment