हरिद्वार। विभिन्न मांगों को लेकर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने रेल प्रशासन के खिलाफ स्टेशन परिसर में धरना दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी कर अपने मांगो के बारे में आवाज बुलंद की। इस दौरान वक्ताओं ंने कहा कि हठधर्मिता पर उतारू अधिकारी मांगों पर संज्ञान न लेकर कर्मचारियों का उत्पीड़न और शोषण कर रहे हैं, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। कहा कि रेल कर्मचारी लंबे समय से मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। हठधर्मिता पर उतारू एडीइएन ट्रैकमैन कैडर में गेटों पर तैनात कर्मचारियों से रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित आठ घंटे की बजाय 12 घंटे कार्य ले रहे हैं, जिससे कर्मचारियों में रोष है। मांगों में एएलपी से एलपीजी के प्रमोशन पर कर्मचारियों को बाहर नहीं भेजने और बाहर भेजे कर्मचारियों को वापस बुलाने, एसएंडटी विभाग में ड्यूटी रोस्टर खोलने, एनपीएस को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, मुरादाबाद मंडल में रनिंग स्टाफ को समय से अवकाश और रेस्ट देने की मांग की। इस दौरान केंद्र उपाध्यक्ष्ज्ञ पीएस सिसौदिया, शलभ सिंह, केके सक्सेना, मंजू बिष्ट, राजपाल, पुष्पेंद्र दीप, रवि थापा, तेज पाल सिंह, जयप्रकाश, राजेश, रविंद्र कुमार पटेल समेत मुरादाबाद मंडल की 17 शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment