हरिद्वार। डीडीकोड बहाली सहित विभिन्न मागों को लेकर आयुवेदिक काॅॅलेज के कर्मचारियों और शिक्षकों ने 26वें दिन भी धरना जारी रखा। शिक्षक एसोसिएशन संवर्ग से डॉ. रीना पांडेय, डॉ. प्रवेश तोमर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन हठधर्मिता दिखा रहा है। इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर डीडीओ कोड बहाल नहीं किया गया तो आंदोलन जारी रहेगा। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय मंत्री दिनेश लखेड़ा, उपशाखा के संरक्षक नरेंद्र बागड़ी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का डीडीओ कोड बहाली को लेकर सकारात्मक रवैया नजर नहीं आ रहा है। धरने की अध्यक्षता फार्मासिस्ट संवर्ग की पूजा पोखरियाल और संचालन मोहित मनोचा ने किया। धरना देने वालों में आनंदी शर्मा, खीमानंद भट्ट, डॉ. रेणु राव, डॉ. प्रवेश कुमार, डॉ. ज्ञानेंद्र दत्त शुक्ला, डॉ. ऋषि आर्य, डॉ. सविता सोनकर, डॉ. सुषमा रावत, डॉ. अंजलि वर्मा, सुमन त्यागी, सुदामा जोशी, सुधा पांडेय, राहुल तिवारी, हरीश चंद्र गुप्ता, छतरपाल आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment