हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी प्रशासन भगवत किशोर मिश्रा ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस.डी. शाक्य तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रसव पूर्व लिंग चयन निषेध अधिनियम (पीसीपीएनडीटी) की जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में पीसीपीएनडीटी की पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी क्षेत्र के चिकित्सकों तथा रेडियोलोजिस्ट से समन्वय स्थापित कर प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण करने पर पीसीपीएनडीटी एक्ट का निषेध न करने के साथ लिंग परीक्षण व परीक्षण उपरान्त कन्या भू्रण हत्या जैसे गम्भीर अपराध नियंत्रित करने तथा पूर्णतः प्रतिबंधित करने के निर्देश दिये। डाॅ0 शाक्य ने बताया कि जनपद हरिद्वार के शाह क्लीनिक, लक्सर रोड़, जगजीतपुर, सौन्धी नर्सिंग होम आर्यनगर ज्वालापुर, संजीवन हाॅस्पिटल गणेशपुर रूड़की अल्ट्रासाउंड केन्द्रों द्वारा नवीनीकरण हेतु आवेदन किया गया, जिनका अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी (पीसीपीएनडीटी) हरिद्वार द्वारा निरीक्षण कर नवीनीकरण किया गया जबकि अग्रवाल मेड़िकल सेन्टर लक्सर को नोटिस जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त आर्युदा क्लीनिक, गोविन्दपुरी, रानीपुर मोड, क्वाड्रा हाॅस्पिटल, एन0एच058 निकट मोनफोर्ट स्कूल रूड़की, आशिर्वाद हैल्थ केयर एण्ड फर्टीलिटी सेन्टर, न्यू हरिद्वार रानीपुर मोड़ अल्ट्रासाउंड केन्द्रों द्वारा पंजीकरण के लिए आवेदन किया गया, जिनका निरीक्षण उपरांत पंजीकरण किया गया है। शर्मा इमेंजिंग, अपोजिट सैनी आश्रम, ज्वालापुर तथा जया मैक्सवैल, एन0एच058 बहादराबाद बाईपास बौंगला बहादराबाद को मानक पूर्णं न होने के कारण प्रतीक्षा में रखा गया है। बैठक में सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट 13 के अंतर्गत केन्द्रों में स्थापित अल्ट्रासाउंड मशीनों में किये गये परिवर्तन को पंजीकरण प्रमाण (फार्म बी) में अंकित कर पुनः जारी किया जाना है। हाई-टेक पैथोलाॅजी एण्ड अल्ट्रासाउंड सेन्टर रूड़की के द्वारा अपनी वाॅल्यनटरी सील पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन को बाई बैक कर नई अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित करने के सम्बन्ध में अनुमति जारी की गयी है। प्रमुख अधीक्षक, हर मिलाप मिशन जिला चिकित्सालय द्वारा अवगत कराया गया कि गुलाटी नर्सिंग होम रानीपुर मोड़ हरिद्वार के केन्द्र स्वामी अपने केन्द्र में स्थापित सील पोर्टेबल मशीन को हर मिलाप मिशन जिला चिकित्सालय हरिद्वार को दान करना चाहते हैं, जिसकी समिति ने सराहना की।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment