हरिद्वार। राज्य आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग द्वारा जनपद हरिद्वार में औद्योगिक आपदाओं की संवेदनशीलता के दृष्टिगत रासायनिक आपदा विषय पर माॅक अभ्यास के सम्बन्ध में आॅरयंटेशन कम काॅर्डिनेशन टेबल टाॅप एक्सरसाइज एंड माॅक एक्सरसाइज आज कलेक्ट्रट सभागार में की गयी। इस अभ्यास बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी जिनको जिनको जिला आपदा प्रबंधन उत्तरदाय अधिकारी नियुक्त किया गया है। विभिन्न इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी विनीत तोमर ने की जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई, अपर जिलाधिकारी वित्त केके मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीके मिश्र सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। औद्योगिक रसायनों में किसी प्रकार के विस्फोट, गैस रिसाव तथा भूकम्प आदि के प्रभाव से कैमिकल दुर्घटनाओं को रोकने तथा जान माल की क्षति को कम करने के लिए औद्यौगिक इकाईयों की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गयी। प्लानिंग बैठक मे औद्यौगिक इकाईयों की तैयारी तथा रिस्पाॅस सिस्टम को परखने के लिए जिला प्रशासन, औद्योगिक इकाईयां, साामजिक प्रतिनिधियों द्वारा एक माॅक ड्रिल के माध्यम से आॅडिट किये जाने की भी जानकारी दी गयी है। यह आॅडिट किसी भी फैक्टरी में किसी भी समय किया जायेगा। इस सम्बन्ध में आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ बीबी गणनायक ने आपदा के दौरान होने वाली हानि को कम करने के लिए सभी को प्री प्लानिंग तथा तैयारी के विषय पर सम्बोधन दिया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment