हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव रानीमाजरा के पास लक्सर हरिद्वार मार्ग के चैड़ीकरण में सड़क किनारे लागए गए लोहे के चैनलों को चोरी कर बेचने जा रहे तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी के चैनल, तमंचा और चाकू बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गांव रानीमाजरा में लक्सर हरिद्वार मार्ग के चैड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा सड़क के दोनों ओर पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण में लोहे के चैनल लगाए गए थे। रविवार रात मोहम्मदपुर कुंहारी लक्सर थाना के रहने वाले तीन लोगों ने सड़क किनारे पड़े लोहे के चैनल को पिकअप गाड़ी में भर लिया और उन्हें बेचने की नीयत से पथरी के रास्ते रुड़की की ओर जा रहे थे। रात में घोंटी चैक पर वाहन चेकिंग में लगी पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया। पुलिस पूछताछ में तीनों लोग सही जानकारी नहीं दे पाए। जिसके चलते पुलिस गाड़ी सहित तीनों को पथरी थाने ले आई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम रिजवान पुत्र मेहरबान, तस्लीम पुत्र जमील अहमद, रफीक पुत्र जरीफ निवासीगण मोहम्मदपुर कुन्हारी थाना लक्सर बताया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। तलाशी लेने पर रफीक के पास से एक तमंचा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस, तस्लीम और रिजवान के पास से एक एक चाकू बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पिकअप गाड़ी को सीज कर दिया है। सोमवार को तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। पुलिस टीम में फेरुपुर चोकी प्रभारी उमेश कुमार, खेमन्द्र गंगवार, मनोहर लाल, अनिल, दीपक, कुलानंद, मनीष राजाराम आदि शामिल थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment