हरिद्वार। वर्ष 2019 के अन्तिम दिवस को पुलिस विभाग से तीन कार्मिकों ने अपनी सेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत हुये। पुलिस लाई न में आयोजित समारोह में तीनों कार्मिकों को पुलिस परिवार द्वारा शाल व प्रशास्ति पत्र व उपहार प्रदान कर विदाई दी गई। पुलिस कार्यालय द्वारा विज्ञप्ति के अनुसार उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी उदयराम पुण्डेरा को 37 वर्ष की सेवाकाल के बाद आज सेवानिवृत हुये। उदयराम पुण्डेरा, जनपद हरिद्वार के साथ टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, देहरादून मंे भी नियुक्त रहे है। इसी तरह विशेष श्रेणी के दरोगा के पद से 40वर्षो से अधिक समय से सेवा देने के बाद मंगलवार को सेवानिवृत हुये। हर्षमणी उनियाल, जनपद हरिद्वार के साथ ही उत्तरकाशी देहरादून आदि जनपदों में तैनात रहे। 41वर्षो से अधिक समय तक पुलिस विभाग में सेवा देने वाले हेड कांस्टेबल केशवानंद जोशी ने भी अपनी सेवा कार्य पूरा करने के बाद रिटायर्ड हो गये। केशवानन्द जोशी द्वारा पुलिस विभाग में 41 वर्ष 05 माह 16 दिवस की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यो के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है। केशवानन्द जोशी, जनपद हरिद्वार के साथ ही टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, देहरादून, रूद्रप्रयाग, अल्मोड़ा मंे भी नियुक्त रहे है। तीनों कार्मिकों को उनके द्वारा दिये गये सराहनीय सेवा के लिए विभाग की ओर से समारोहपूर्वक विदाई गई। इस दौरान पुलिस विभाग के कई अधिकारी एवं कार्मिकगण मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment