हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर एक किशोरी सहित दो लोगों ने छत की कुंडी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार आलोक कुमार (26) पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी मातीपुर हसनपुरा अमरोहा हाल रोशनाबाद सिडकुल की एक फार्मा कंपनी में कार्यरत था। रविवार रात खाना खाने के बाद सो गया था। सोमवार सुबह जब उसका साथी रात्रि ड्यूटी कर वापस लौटा तो घर का दरवाजा बंद था। खिड़की से अंदर देखा तो आलोक कमरे में पंखे से लटका हुआ था। स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतरवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। वह हरिद्वार के लिए निकल चुके हैं। दूसरी तरफ बंदायू निवासी किशोरी रोशनाबाद सिडकुल की एक पैकेजिंग कंपनी में कार्यरत थीं। शनिवार को उसने अपने कमरे में दुपट्टा छत के पंखे में डालकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक किशोरी ने अपने 11 वर्ष के भाई को घर से बाहर सामान लेने भेज दिया। इस बीच उसने आत्महत्या कर ली। किशोरी के माता पिता भी सिडकुल की अलग अलग कंपनियों में कार्यरत हैं। थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए हैं। पुलिस को अभी तक आम्हत्या का पता नहीं चल पाया है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment