हरिद्वार। उत्तराखंड परिवहन निगम के बस परिचालक अनिल कुमार ने देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा के आवास जाकर वहां उपस्थित मूक बधिरो एवं दिव्यांगजनो से माफी मांगी। बतौर संगठन प्रदेश अध्यक्ष के नाम यह माफीनामा लिखित मे दिव्यांगजनो को दिया। परिचालक अनिल कुमार ने पत्र मे लिखा कि दिव्यांगजनो को मिलने वाली सुविधा की पूर्ण जानकारी के अभाव मे उनसे गलती हुई और यह विश्वास दिलाया कि भविष्य मे ऐसी पुनरावृति नही होगी। उन्होने उत्तराखंड परिवहन निगम के समस्त परिचालक व ड्राईवर को जागरूक करने की बात भी पत्र मे लिखी। ताकि भविष्य मे उनके द्वारा भी इस प्रकार की गलती न हो। परिचालक ने देवभूमि बधिर एसोसिएशन पदाधिकारियो से एआरएम कार्यालय को दी गई अपनी शिकायत वापस लेने की अपील भी माफीनामे मे की है। एसोसिएशन के जिम्मेदार पदाधिकारियो ने परिचालक से एक घण्टे तक वार्ता कर उन्हे ढंग से समझाया और कई सुझाव दिये। प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि परिचालक ने अपनी गलती का एहसास करते हुए यात्रा का किराया वापस करने की बात कही, हमने लेने से इंकार कर दिया। हमने उन्हे मूक बधिरो और दिव्यांगजनो की गम्भीर स्थिति से अवगत कराते हुए सभी परिचालको और ड्राईवरो की कार्यशाला का आयोजन कर नियमो का ज्ञान कराकर उनकी कार्यशैली और व्यवहार मे सुधार लाने का सुझाव दिया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment