हरिद्वार। बहुजन क्रांति मोर्चा सहित विभिन्न संगठनों के द्वारा सीएए तथा एनआरसी के विरोध में आहूत भारत बंद का असर सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में देखने को मिला है। बंद का ट्रांसपोर्टरों ने भी समर्थन किया है। बंद के कारण सिडकुल में व्यवसायिक वाहनों के पहिये जाम रहे। बंद के कारण बुधवार को ट्रांसपोर्टरों ने कंपनियों से गाड़िया तो लोड की लेकिन उन्हें पार्किंग अथवा खाली स्थान पर खड़ा कर दिया। नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध में ट्रांसपोर्टरों ने अपने कार्यकाल भी बंद रखे। जो गाड़िया मंगलवार सुबह लोड होने के बाद बाहर भेजी गई है। उन्हें भीड़ में घुसने से पहले एतिहात बरतने को कहा गया है। बहुजन क्रांति मोर्चा एवं कई संगठनों के आह्वान पर बुधवार को सीएए एवं एनआरसी के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया गया था। ट्रांसपोर्टरों ने भारत बंद का पूरा समर्थन किया और सिडकुल से बहादराबाद व सलेमपुर तक सैकड़ों ट्रांसपोर्टरों ने अपने कार्यकाल बंद रखे। सलेमपुर में स्थानीय लोगों ने रैलियां निकाल कर प्रतिष्ठान बंद करा दिए। हालांकि कुछ देर बाद ही बाजार खुल गए थे। अब बुधवार रात या गुरुवार सुबह ही ट्रांसपोर्टर अपने वाहनों को बाहरी राज्यों के लिए निकालेंगे। ऑल ओवर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर राव अखलाक ने कहा कि बहुजन क्रांति मोर्चा के आवाहन पर भारत बंद को सफल बनाने के लिए प्रदेश के लगभग छह हजार से अधिक वाहनों का बाहरी राज्यों में आवागमन बंद रखा। उन्होंने कहा कि पिछले माह से नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ कई संगठन विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की बजाए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएं एवं शिक्षकों का रजिस्टर तैयार करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को आज रोजगार की जरूरत है। जिनके पास रोजगार थे उनके रोजगार भी लगभग खत्म हो चुके हैं। इसी कारण वह भी उस विरोध में शामिल है। ऑल ओवर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुस्तफा ने कहा कि सीएए और एनआरसी व एनआरपी से आज देश का आर्थिक दीवालिया निकलने की राह पर है। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन द्वारा बंद के मददे्नजर पूरी तरह से सर्तकता बरतते हुए लगातार नजरे रखी गयी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment