हरिद्वार। कनखल में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार की बीती रात को चोरों ने तीन दुकानों पर धावा बोल दिया। शटर उखाड़कर अंदर रखी हजारों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। एक ही क्षेत्र में तीनों चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना मंगलवार की बीती देर रात की है, जब जगजीतपुर में लक्सर रोड पर स्थित अमन डेरी में करीब 11.30 बजे चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर गल्ले में रखी करीब 22 हजार रुपये की नकदी साफ कर दी। डेयरी स्वामी पथरी के पदार्था निवासी कय्यूम सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो शटर उखड़ा हुआ था। जबकि अंदर गल्ले में रखी नकदी गायब थी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दुकान में दो युवक अंदर घुसते और बाहर निकलते हुए कैद हो गए। जबकि इससे कुछ कदम की दूरी पर ही गुर्जर बस्ती निवासी इरशाद की वालिया नाम से डेयरी है। यहां भी चोरों ने घुसकर नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इतना हीं नहीं इसी क्षेत्र में ही एके कलेक्शन के नाम से अंकित की कपड़ों की दुकान में भी चोरों ने धावा बोल दिया। यहां से करीब 15 हजार रुपये की नकदी और कपड़ों चोरी करने के बाद फरार हो गए। तीनों दुकानदार जब सुबह पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। तीनों ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी। जबकि डेयरी स्वामियों ने जगजीतपुर पुलिस चैकी में शिकायत दी है। उधर, कनखल थानाध्यक्ष विकास भारद्वाज का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment