हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में मंगलवार देर रात पंतंग खरीदने को लेकर दो समुदाय के बीच हुई मारपीट और पथराव के मामले में पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालकर दोनों पक्षों के लोगों की पहचान कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस सतर्कता बरत रही है। बताते चले कि मंगलवार देर रात को ज्वालापुर पीठ बाजार में पतंग खरीदने को लेकर अलग-अलग समुदाय के दो युवकों के बीच झड़प हो गई थी। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से 20-20 से ज्यादा लोग आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच जमकर मारपीट होने के बाद दोनों ने एक दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों में पथराव-मारपीट हुआ। तभी वहां से कार लेकर गुजर रहे राजीव धीमान भी बाल-बाल बच गए। लेकिन उनकी कार के शीशे पत्थर लगने के कारण टूट गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। कार सवार को किसी तरह वहां से निकाला। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के चलते सूचना मिलते ही सीओ सिटी अभय सिंह भी तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया गया। जबकि बुधवार को भी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर तैनात रही। पुलिस पीठ बाजार में मकान और दुकानों के बाहर लगे कैमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान कर रही है। माहौल खराब करने वाले दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि किसी भी सूरत में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सीसीटीवी से पहचान कर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदर्मा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment