हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई द्वारा विश्वविद्यालय में आॅब्सटक्लस ट्रेनिंग एरिया (पगबाधा ) का लोकार्पण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रूप किशोर शास्त्री ने किया। इस उपलक्ष्य पर प्रो.शास्त्री ने कैडेटस को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य में सबसे पहले गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में पगबाधा प्रशिक्षण एरिया का निर्माण किया गया है। उत्तराखंड राज्य के सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट्स यहां ट्रेनिंग ले सकेंगे। इससे पूर्व कैडेट्स को प्रशिक्षण के लिए राज्य के एनसीसी निदेशालय अथवा सैनिक प्रशिक्षण स्थल की अनुमति लेनी पड़ती थी। कुलसचिव प्रो.दिनेश भट्ट ने कहा कि हरिद्वार उत्तराखंड का प्रवेश द्वार है। उत्तराखंड के प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति सेना में जरूर मिलेगा। जो हमारे देश की सीमाओं पर राष्ट्रीय सेवा कर रहा है। इसीलिये गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने पगबाधा एरिया का निर्माण कराया है और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कुछ छात्र केडेट्स बनते है और सेना में भर्ती होने वाले छात्रों को यहाँ पर अभ्यास करने का अवसर मिल सकता है। विश्वविद्यालय की नेशनल कैडेट कोर इकाई के एएनओ कैप्टन डा राकेश भूटियानी ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए पगबाधा एरिया की सुविधा उपलब्ध होने से छात्रों को अभ्यास करने के लिए देहरादून और रायवाला नहीं जाना पडेगा। इस अवसर प्रो.विनोद कुमार,प्रो.मुकेशरंजनवर्माप्रो.ईश्वरभारद्वाज, प्रो.एस.के.श्रीवास्तव, प्रो.सीपीखोखर,प्रो.राकेशशर्मा,प्रो.पीसी जोशी,प्रो.वी.के.सिंह,प्रो.पंकज मदान,प्रो.आरसीदुबे, प्रो.आरकेएस डागर, प्रो.नवनीत, प्रो.डीएस मलिक, प्रो. सोम देव शातान्शु, प्रो.सत्यदेव निगमालंकार, प्रो.प्रभात कुमार, प्रो.देवेन्द्र कुमार गुप्ता, डा अजय मलिक, डा शिव कुमार चैहान, मदन लाल जाट एवं डा.पंकज कौशिक आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment