हरिद्वार। स्वामी विवेकानन्द एकेडमी जूनियर हाई स्कूल कांगडी में माँ शारदे की पूजा अर्चना का पर्व बसंत पंचमी महोत्सव श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष सुदीप बनर्जी, शिक्षण समिति की अध्यक्ष अनीता वर्मा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लांयस क्लब के अध्यक्ष कमल मनचंदा रहे। विद्यालय के प्राचार्य डा.कमलेश कांडपाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना, कविता, गीत और नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। लांयस क्लब से आए अतिथियों ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया और इंडोर गेम, कैरम बोर्ड, बाल, चैस, लूडो, पजल गैम आदि भेंट किये। साथ ही शिक्षण सामग्री के रूप में ब्लैक बोर्ड, डस्टर, चैक, कापी, पेंसिल आदि उपहार दिये। अतिथियों, अभिभावको का स्वागत उप प्रचार्य गोपाल रतूडी, मीनाक्षी भट्ट, पूजा सैनी, मोहनी, आरती सैनी तथा स्कूल के स्टाफ ने किया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment