हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर ने अवगत कराया कि राज्य सेक्टर योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के युवाओं (पुरूष व महिला) को फूड बे्रवरेज सर्विस फूड प्रोडक्शन एवं हाउसकीपिंग सम्बन्धित रोजगारपरक प्रशिक्षण,इस्टीट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टैक्नोलाॅजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशियन (आईएचएम) देहरादून के माध्यम से 84 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण 10 मार्च से कराया जाना प्रस्तावित है। मुख्य विकास अधिकारी ने इस संबंध में समस्त विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने- अपने विकासखण्ड से वृहत प्रचार प्रसार एवं आवेदन प्राप्ति पश्चात् 3 मार्च तक अभ्यर्थियों चयन कर, चयन सूची 4 मार्च तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। प्रत्येक विकास खण्ड से 2 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment