हरिद्वार। द पड़े फ्लैटों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए हरिद्वार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तारी किया है। जबकि तीन आरोपी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपी के पास से चार लाख रुपए का सोना और 30 हजार की नगदी बरामद की है। आरोपियों ने ज्वालापुर, बहादराबाद और सिडकुल में हुई चोरी की घटना को कबूल किया है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने पुलिस ऑफिस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों ज्वालापुर, सिडकुल और बहादराबाद में बंद पड़े फ्लैटों में चोरी की घटना हुई थी। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग के निर्देशन में एक जांच टीम गठित की थी। टीम को बीते रविवार की रात को सूचना मिली की फ्लैटों में चोरी करने वाला गैंग बहादराबाद की ओर से पथरी रोह पुल की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम पथरी रोह पुल पर पहुंची और चेकिंग शुरू कर दी। जहां पुलिस को एक संदिग्ध कार आती दिखी। कार चालक ने पुलिस को देख कुछ दूरी पर कार रोकी और कार से उतरकर चारों युवक भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया, जबकि तीन भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए युवक को कार के साथ पुलिस बहादराबाद थाने ले आई। जहां उसने पूछताछ में अपना नाम मनजीत सैनी पुत्र धर्मवीर सैनी निवासी अटोरा मवाना, मेरठ बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर मनजीत ने बताया कि वो अपने साथी अमित उर्फ काली निवासी मवाना मरेठ, ऋषभ पुत्र भोला और कपिल पुत्र भारतवीर निवासीगण खालदपुर फलावदा, मरेठ, यूपी के साथ मिलकर हरिद्वार में बंद पड़े फ्लैटों में चोरी करते थे। आरोपियों ने ग्रीन सिडकुल और कोतवाली ज्वालापुर के जुर्स कंट्री के अलावा रघुनाथ रेजीडेंसी बहादराबाद में चोरी की घटनाएं कबूल की हैं। आरोपियों के पास से एक गले का हार, मांग टीका, एक चेन,दो टॉप्स, एक अंगूठी, पीली धातु, दो जोड़ी पायल समेत अन्य जेवरात के अलावा 30 हजार की नगदी बरामद की है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है। फरार तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग भी मौजूद रहे। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बहादराबाद थाना अध्यक्ष गोविंद कुमार, एसआई रणजीत सिंह, संजय शर्मा, रघुवीर रावत, मोहन कठैत, कांस्टेबल बारूदत्त जोशी, नरेश पंवार, मनीष रावत, दीपक दानू, हरीश राणा, प्रेमसिंह आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment