हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बंधक बनाने तथा पन्द्रह हजार की नकदी एवं मोबाइल लूटकर फरार होने के सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कनखल पुलिस के अनुसार अमन शर्मा पुत्र महेश निवासी सतीघाट ने थाना कनखल पुलिस को सूचना दी कि गुरूवार को हिमाशु गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता नि0 खन्ना नगर ज्वालापुर हरिद्वार तथा एक अन्य व्यक्ति उसके घर में लाठी डण्डे से लैस होकर वादी के घर में घुसकर स्वंय को नारकोटिक विभाग का आदमी बताते हुए वादी व उसकी बहन को बन्धक बना लिया। इसके बाद आरोपी ने उसकी आलमारी में रखे 15,000/-रूपये व 01 मोबाईल ओप्पो लेकर जाने से पहले किसी से इस बार ेमें बताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। पीड़ित की शिकायत पर कनखल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रभावी धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment