हरिद्वार। चंडी घाट स्थित महिंद्रा टैक्सी मैक्सी मालिक कल्याण समिति चंडी चैक परिवार की ओर से वार्षिक चुनाव कराए गए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए हुकुम सिंह, अरुण अग्रवाल, अमरदीप सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार पाल, पूर्ण चंद ध्यानी, सचिव पद के लिए गोपाल भारद्वाज, सतीश हरियाणवी और कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप चैहान, मुकेश अग्रवाल ने प्रतिभाग किया। जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हुकुम सिंह को 70 वोट, अरुण अग्रवाल को 41 वोट, अमरदीप को 7 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार पाल को 69, पूरन चंद ध्यानी को 50 वोट, सचिव पद के लिए गोपाल भारद्वाज को 90 वोट, सतीश हरियाणवी को 26 वोट, कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप कुमार चैहान को 80 वोट, मुकेश अग्रवाल को 39 वोट मिले। अध्यक्ष पद पर जीत के बाद हुकुम सिंह और उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार पाल सचिव पद के लिए गोपाल भारद्वाज कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप चैहान को जीत के बाद टैक्सी टैक्सी यूनियन के चालकों ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष हुकुम सिंह ने कहा कि टैक्सी यूनियन की जो भी समस्याएं हैं। उसके लिए निरंतर समाधान का प्रयास किया जाएगा और कहां कि चालाकों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। स्वागत करने वालों में संदीप कुमार, आशीष कुमार, लाल बहादुर, साजिद, योगेंद्र चैहान, चैधरी रणबीर सिंह, मनोज कुमार पाल, रितु राम, कमल राजपूत, सोनू कुमार, भगत सिंह, राजेश कुमार, राजपाल, शराफत, हुकुम सिंह आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment