हरिद्वार। जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने बुधवार को प्रैस क्लब पहुंचकर पत्रकारों से औपचारिक वार्ता की। इस बैठक में डीएम और पत्रकारों के बीच परिचयात्मक शैली में वार्तालाप हुआ। डीएम ने प्रदेश में अपनी प्रशासनिक सेवा क्षेत्रों और कार्यशैली के बारे में अवगत कराया। उन्होंने पत्रकारों से शहर की बेहतरी और विकास के लिए सुझाव भी आमंत्रित किये। डीएम ने आकांक्षी जनपदों में शामिल हरिद्वार को आगे बढ़ाने, कुम्भ, निर्माण, अवैध खनन पर नियंत्रण, बोर्डर एरिया के साथ समन्वय, यहां होने वाली यात्राओं को सुगम बनाने, गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान को अपनी प्राथमिकताओं में बताया। उन्होंने जनहित मेें कुछ सख्त निर्णय लिये जाने की भी आवश्यकता बतायी। जिन्हें शीघ्र अमल में लाया जायेगा। उपस्थित पत्रकारों ने भी अपना परिचय देते हुए कार्य क्षेत्र और संस्था की जानकारी दी। सभी ने विभिन्न क्षेत्रोें में विकास के लिए अपने सुझाव दिये। प्रैस क्लब पहुंचने पर अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री महेश पारीख, कोषाध्यक्ष राजकुमार, पीएस चैहान, नरेश गुप्ता आदि ने जिला अधिकारी को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार पुष्कार राज कपूर को राज्य स्तरीय विज्ञापन समिति में सदस्य मनोनीत किए जाने पर उन्हें भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। परिचय बैठक में जिला सूचना अधिकारी अर्चना, डा.रजनीकांत शुक्ला, रघुवीर सिंह, अविक्षित रमन, दीपक नौटियाल, श्रवण झा,विनोद श्रीवास्तव, रोहित सिखौला, मुदित अग्रवाल, धर्मेद्र चैधरी, सुनील शर्मा, नरेश दीवान शैली, रामेश्वर शर्मा, शाहनवाज, तनवीर अली, अमरीश कुमार, रविन्द्र कुमार, सचिन, हरीश, आवेश, राजन सहगल, दिनेश वर्मा, सरदार रघुवीर सिंह, आदि उपस्थित थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment