हरिद्वार। उत्तराखण्ड वनाधिकार आंदोलन के नेता तथा पूर्व मंत्री किशोर उपाध्याय के नेतृत्व व जगपाल सिंह सैनी संयोजक के संयोजन में उत्तराखण्ड वनाधिकार आन्दोलन के बैनर तले क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर लालढांग क्षेत्र मंे 15 मार्च को स्कूटर/मोटर साइकिल रैली के माध्यम से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली गैण्डीखाता से सवेरे 9 बजे से प्रारम्भ होकर कटेबड़, चमरिया, आर्यनगर, लालढांग, रसूलपुर, मंगोलपुरा, अन्दर व बाहर पीली, श्यामपुर होते हुए कांगड़ी गांव में सायं 3 बजे समाप्त होगी जहां वनाधिकार आन्दोलन से जुड़े नेता सभी को सम्बोधित करेंगेे। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व उत्तराखण्ड वनाधिकार आन्दोलन के बैनर तले क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ग्राम बादशाहपुर से ग्राम अजीतपुर तक सैकड़ों कार्यकत्र्ताओं ने पदयात्रा की थी। जगपाल सिंह सैनी ने बताया कि रैली का उद्देश्य क्षेत्रीय समस्याओं जैसे बन्दरों, हाथियों व जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा, वनाधिकार आन्दोलन के अन्तर्गत अपना हक प्राप्त करना, जंगल के समीप बसे ग्रामीणों को लकड़ी की सुविधा दिलवाना, गंगा के किनारे बसे ग्रामवासियों को अपने निजी प्रयोग के लिए रेत, बजरी की सुविधा निःशुल्क कराना आदि के लिए जागरूक करना है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment