हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिया। मुख्यमंत्री पर उपेक्षा का आरोप लगाया। आंदोलनकारियों ने एक ज्ञापन सीएम को भेजा। ज्ञापन में जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। समिति के अध्यक्ष सतीश जोशी ने कहा कि सरकार का ध्यान शराब की फैक्ट्री लगवाने और राज्य के युवाओं को रोजगार देने के बजाय शराब सस्ती करने में है। सरकार ऐसा करके युवाओं का भविष्य खराब कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो राज्य बर्बाद हो जाएगा। जिलाध्यक्ष जगत सिंह रावत ने कहा कि एक तरफ सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करती है। दूसरी तरफ किराये में वृद्धि कर पर्यटकों की जेब पर बोझ डालने का काम कर रही है। जिला महामंत्री गोपाल जोशी ने सरकार की ओर से पलायन रोकने के झूठे वादे की आलोचना की। सरिता पुरोहित ने कहा कि सभी वंचित राज्य आंदोलनकारियों का जल्द चिन्हीकरण किया जाए। मीरा रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड में लगाए गए उद्योगों में 70 फीसदी स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाना चाहिए। ख्यात सिंह रावत ने कहा कि गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर प्रकरण में सरकार को अपना दखल देना चाहिए। इस दौरान सरोज ममगाईं, विमला बलूनी, कमला पुरोहित, सुशीला पांडे, मधु नौटियाल, सुमन चैहान, विजय जोशी, लक्ष्मी नेगी, विमला रावत, सुरेंद्र मलासी, अंजू उप्रेती, पुष्पा चैहान आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment