हरिद्वार। मायापुर ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृव में कांग्रेसियों ने हरकी पैड़ी चैकी प्रभारी के माध्यम से एसएसपी को ज्ञापन देकर क्षेत्र बिक रहे नशीले पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। रवि कश्यप ने कहा कि धार्मिक भावनाओं से जुड़ा विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है। ऐसे पवित्र स्थान पर नशीले पदार्थो की बिक्री व सेवन करना अत्यन्त निंदनीय है। इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द हरकी पैड़ी क्षेत्र में बिक रहे नशीले पदार्थो की बिक्री पर रोक लगानी चाहिए। यदि पुलिस जल्दी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करते तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। महानगर सचिव नीलम शर्मा व दीपाली त्यागी ने कहा कि हर की पौड़ी के साथ शहर में तमाम क्षेत्रों में शराब व अन्य नशों की होम डिलीवरी की जा रही है। जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में पूरा मामला होने के बाद भी इस पर रोक लगाने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। यदि जल्दी से जल्द नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। ज्ञापन देने वालों में विशाल राठौर, सुमित भाटिया, नीतू, मनोज बिष्ट, रजत जैन, सुमित शर्मा, रेखा, अजय कुमार रस्तोगी, विकास रस्तोगी, डैनी, राघव मित्तल, राजेंद्र कश्यप, अरविंद चैहान, विजय प्रकाश, ओम प्रकाश शर्मा आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment