हरिद्वार,। युवक कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवि बहादुर इंजीनियर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर विधानसभा के बजट सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की है। जिला अधिकारी के जनता मिलन कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण एडीएम प्रशासन भगवत किशोर मिश्र ने युवा कांग्रेसियों से ज्ञापन लिया। इस दौरान रवि बहादुर इंजीनियर व अनिल भास्कर ने कहा कि प्रदेश के विकास एवं जनहित संबंधी नीतियों का निर्धारण करने में विधानसभा सत्र का विशेष महत्व होता है। लेकिन उत्तराखण्ड में संसदीय परंपरांओं के अनुसार विधानसभा सत्र औपचारिकता तक सीमित होकर रह गया है। प्रदेश के विधानसभा सत्रों का रिकार्ड देखा जाए तो प्रतिवर्ष 10 से 12 दिन ही विधानसभा चली है। जोकि जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए विधानसभा सत्र की अवधि लंबी होनी चाहिए ताकि विकास नीतियों पर व्यापक बहस कर निर्णय लिए जा सकें। रामविशाल देव व हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि 3 मार्च से राज्य विधानसभा का बजट सत्र आहुत किया जा रहा है। जिसकी अवधि सिर्फ पांच दिन रखी गया है। बजट सत्र जैसे विशेष आयोजन के लिए यह अवधि पर्याप्त नहीं है। सत्र की अवधि बढ़ाकर 15 दिन की जाए। जिससे जनहित की नीतियों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया जा सके। अरशद ख्वाजा व सुमित भाटिया ने कहा कि बजट सत्र की अवधि बेहद कम रखे जाने से लगता है कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए गंभीर नहीं है तथा बहस से बचना चाहती है। ज्ञापन सौंपने वालों में शाहनवाज कुरैशी, अरशद अब्बासी, अरशद ख्वाजा, मेहताब कुरैशी, सुमित भाटिया, हिमांशु बहुगुणा आदि भी शािमल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment