हरिद्वार,। युवक कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवि बहादुर इंजीनियर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर विधानसभा के बजट सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की है। जिला अधिकारी के जनता मिलन कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण एडीएम प्रशासन भगवत किशोर मिश्र ने युवा कांग्रेसियों से ज्ञापन लिया। इस दौरान रवि बहादुर इंजीनियर व अनिल भास्कर ने कहा कि प्रदेश के विकास एवं जनहित संबंधी नीतियों का निर्धारण करने में विधानसभा सत्र का विशेष महत्व होता है। लेकिन उत्तराखण्ड में संसदीय परंपरांओं के अनुसार विधानसभा सत्र औपचारिकता तक सीमित होकर रह गया है। प्रदेश के विधानसभा सत्रों का रिकार्ड देखा जाए तो प्रतिवर्ष 10 से 12 दिन ही विधानसभा चली है। जोकि जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए विधानसभा सत्र की अवधि लंबी होनी चाहिए ताकि विकास नीतियों पर व्यापक बहस कर निर्णय लिए जा सकें। रामविशाल देव व हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि 3 मार्च से राज्य विधानसभा का बजट सत्र आहुत किया जा रहा है। जिसकी अवधि सिर्फ पांच दिन रखी गया है। बजट सत्र जैसे विशेष आयोजन के लिए यह अवधि पर्याप्त नहीं है। सत्र की अवधि बढ़ाकर 15 दिन की जाए। जिससे जनहित की नीतियों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया जा सके। अरशद ख्वाजा व सुमित भाटिया ने कहा कि बजट सत्र की अवधि बेहद कम रखे जाने से लगता है कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए गंभीर नहीं है तथा बहस से बचना चाहती है। ज्ञापन सौंपने वालों में शाहनवाज कुरैशी, अरशद अब्बासी, अरशद ख्वाजा, मेहताब कुरैशी, सुमित भाटिया, हिमांशु बहुगुणा आदि भी शािमल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment