ऑॅटो कंपनी से निष्कासित कंपनी के कर्मचारियों ने रोशनाबाद में एक दिवसीय धरना दिया। सभी ने एक स्वर में दोबारा बहाली करने की मांग उठाई। श्रमिकों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जल्द बहाली न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। वक्ताओं ने कहा कि एसडीएम की ओर से श्रमायुक्त को त्रिपक्षीय वार्ता के लिए आदेशित किया था। लेकिन सहायक श्रमायुक्त की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। कहा कि इसकी शिकायत दोबारा एसडीएम से की गई। लेकिन अब उनकी ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शासन-प्रशासन के इस रवैये से श्रमिक आंदोलन का रुख इख्तियार करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 300 श्रमिकों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। धरना देने वालों में हीरा सिंह बिष्ट, संजय बिष्ट, राजवीर चौहान, ओमप्रकाश, अरविंद राजपूत, भगत सिंह, राजेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, चंद्रेश, खेमसिंह, संजीव, संतोष आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment