हरिद्वार। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी। समारोह में बोलते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। तहसील बार रूम निर्माण कराने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि तहसील में काम करने वाले अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए जल्द ही सभी सुविधाओं से युक्त बार रूम का निर्माण करया जाएगा। उन्होंने कहा कि वादकारियों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। अधिवक्ता समाज के लिए प्रेरणादायी होता है। शिक्षित समाज ही राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान कर सकता है। न्याय पाना प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। नागरिकों को यह अधिकार दिलाने में अधिवक्ता महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। नवनियुक्त अध्यक्ष पहल सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, सचिव आदित्य कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन बंसल, सहसचिव संदीप धीमान आदि ने शपथ ग्रहण कर अधिवक्ताओं तथा वादकारियों के हितों में कार्य करने का संकल्प लिया। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए वरिष्ठ एडवोकेट पहल सिंह वर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों के लिए कार्य किया जाएगा। तहसीलदार कार्यालय में आम जनता के कार्यो को समय पर पूरा कराने में सहयोग किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता संजय धीमान ने कहा कि हाल ही में निर्धारित किए गए सर्किल रेट में जो त्रुटियां उन्हें दुरूस्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि संगठित होकर ही संगठन को पहचान मिलती है। समस्याओं का निदान एकजुट रहकर ही कराया जा सकता है। सब रजिस्ट्रार भावना कश्यप ने सभी से तहसील परिसर में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प महेशधर द्विवेदी, उप निबंधक सुमेरचंद गौतम, सचिव आदित्य, संदीप धीमान, राजीव त्यागी, राजकुमार उपाध्याय, चंद्रपाल सिंह, दीपलक्ष्मी, पूनम, विजयलक्ष्मी, चरण सिंह सैनी, शलभ मित्तल, एसके दुबे आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment