हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने जहां पॉलीथिन उन्मूलन जन जागरूकता रैली का आयोजन कर लोगों को पॉलीथिन के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। वहीं गरीबदासीय संस्कृत महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। एनएसएस के विशेष शिविर के तीसरे दिन बहादराबाद की सड़कों पर पॉलीथिन उन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। वात्सल्य वाटिका बहादराबाद से शुरू होकर रैली आसपास की बस्तियों में लोगों को पॉलीथिन के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। दीपशिखा शर्मा ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने घर से करनी चाहिए। हमें अपने व्यवहार में इस बात को शामिल करना चाहिण, तभी हम अपने आसपास की सफाई पर ध्यान दे सकेंगे। ऋषिकुल विद्यापीठ बह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय में सात दिवसीय शिविर के शुभारंभ अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. बलदेव प्रसाद चमोली ने शिविर में उपस्थित छोत्रों को सफाई के प्रति न केवल स्वयं जागरूक होने बल्कि औरों को भी जागरूक करने की अपील की। कहा कि यदि हम अपने आस पास सफाई रखेंगे तो हम भी स्वस्थ रहेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से रमेश चंद जोशी, श्याम कुमार, साकेत प्रकाश मिश्रा, रवि कुमार, आदर्श, विनय जोशी, गौरव कुमार, मोहिनी, जेबा, मुकुल, नरेश चैहान, भानु प्रताप, देवेंद्र, हरीश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment